वैसे तो Apple अपने iPhone हैंडसेट्स को दूसरे सभी स्मार्टफोन्स से बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए फीचर्स देती रहती है. लेकिन इस बार कंपनी एक और शानदार फीचर (Feature) लॉन्च करने जा रही है. ये फीचर आपकी प्राइवेसी (Privacy) को और भी मजबूत बना देगा.
हमारी सहयोगी zeebiz.com के अनुसार Apple एक नया सेफ्टी फीचर लाने वाली है. अब iPhone यूजर्स के लोकेशन की जासूसी नहीं हो पाएगी.
जानकारी के अनुसार Apple एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रही है जो आसपास मौजूद ट्रैकिंग डिवाइस से तुरंत सावधान कर देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone यूजर की जासूसी नहीं हो पाएगी. अगर यूजर के आसपास कोई ट्रैकिंग डिवाइस होगा तो iPhone उसे डिएक्टिवेट भी कर देगा.
iPhone के लिए जल्द रिलीज होने वाले iOS 14.5 अपडेट में इस नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दरअसल आपके आसपास कई ऐसे डिवाइस होते हैं जो वैसे तो आपकी लाइफ को आसान बनाने के लिए होते हैं. लेकिन कई बार इन डिवाइसों की मदद से कंपनियां आपका लोकेशन डेटा कलेक्ट करती है. iPhone प्राइवेसी को लेकर ऐसे डिवाइसों को डिएक्टिवेट कर देगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़