Advertisement
trendingPhotos862473
photoDetails1hindi

iPhone रखने वालों के लिए काम की खबर, Apple लॉन्च करेगी New Safety Feature

वैसे तो Apple अपने iPhone  हैंडसेट्स को दूसरे सभी स्मार्टफोन्स से बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए फीचर्स देती रहती है. लेकिन इस बार कंपनी एक और शानदार फीचर (Feature) लॉन्च करने जा रही है. ये फीचर आपकी प्राइवेसी (Privacy) को और भी मजबूत बना देगा. 

आ रहा एकदम नया सेफ्टी फीचर

1/5
आ रहा एकदम नया सेफ्टी फीचर

हमारी सहयोगी zeebiz.com के अनुसार Apple एक नया सेफ्टी फीचर लाने वाली है. अब iPhone यूजर्स के लोकेशन की जासूसी नहीं हो पाएगी. 

ट्रैकिंग डिवाइस से तुरंत अलर्ट करेगा iPhone

2/5
ट्रैकिंग डिवाइस से तुरंत अलर्ट करेगा iPhone

जानकारी के अनुसार Apple एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रही है जो आसपास मौजूद ट्रैकिंग डिवाइस से तुरंत सावधान कर देगा. 

ट्रैकिंग डिवाइस को डिएक्टिवेट कर देगा iPhone

3/5
ट्रैकिंग डिवाइस को डिएक्टिवेट कर देगा iPhone

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone यूजर की जासूसी नहीं हो पाएगी. अगर यूजर के आसपास कोई ट्रैकिंग डिवाइस होगा तो iPhone उसे डिएक्टिवेट भी कर देगा. 

नए अपडेट में आ रहा नया सेफ्टी फीचर

4/5
नए अपडेट में आ रहा नया सेफ्टी फीचर

iPhone के लिए जल्द रिलीज होने वाले iOS 14.5 अपडेट में इस नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च किया जाएगा.

किसी थर्ड पार्टी डिवाइस से भी जासूसी नहीं

5/5
किसी थर्ड पार्टी डिवाइस से भी जासूसी नहीं

रिपोर्ट में बताया गया है कि दरअसल आपके आसपास कई ऐसे डिवाइस होते हैं जो वैसे तो आपकी लाइफ को आसान बनाने के लिए होते हैं. लेकिन कई बार इन डिवाइसों की मदद से कंपनियां आपका लोकेशन डेटा कलेक्ट करती है. iPhone प्राइवेसी को लेकर ऐसे डिवाइसों को डिएक्टिवेट कर देगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़