Reliance Jio जल्द ही जल्द ही एक लैपटॉप लॉन्च कर सकती है. हमारी सहयोगी साइट bgr.in के मुताबिक लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और मई के महीने में इसे बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. सस्ते 4G फोन के बाद तकनीक की दुनिया में ये जियो का नया धमाका होगा.
जियो का प्रोटोटाइप लैपटॉप Qualcomm Snapdragon 665 (SM6125) प्रोसेसर पर काम कर रहा है, जो साल 2019 में लॉन्च किया गया था. यह चिपसेट सिर्फ 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. खबर है कि जियो बुक के लिए कंपनी ने चीनी कंपनी Bluebank Communication Technology के साथ डील साइन की है.
Jio अपने लैपटॉप को JioBook के नाम से लॉन्च कर सकती है. इस लैपटॉप को कंपनी जल्द ही सेल्यूलर कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकती है. JioBook लैपटॉप एंड्रॉइड ओएस पर आधारित हो सकता है. इस एंड्रॉइड ओएस को Jio OS के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
JioBook की तैयारी की खबरें तो मार्केट में छाई हुई हैं लेकिन अभी तक इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इतना तय है कि पहले की तरह Jio लैपटॉप के मार्केट में धमाल जरूर मचाएगी.
Jio कंपनी ने सबसे सस्ते इंटरनेट डेटा के साथ फोन बाजार में पेश किया था. उसके बाद सस्ते रिचार्ज प्लान और लगातार नई तकनीक से जियो लगातार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. नए लैपटॉप की खबर आने के साथ ही मार्केट में एक बार फिर Jio सुर्खियों में छा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़