Advertisement
trendingPhotos916631
photoDetails1hindi

ये हैं JIO के रोजाना 3, 6 और 7 रुपये के प्लान, इससे सस्ता कुछ भी नहीं

बाजार में कई ऐसे डेटा प्लान हैं जो आपको लुभाते हैं. लेकिन आज हम आपको Jio के सबसे सस्ते डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं. जिससे आपकी जेब पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ेगा साथ ही कई Benefits मिलेंगे. तो आइये जानते हैं इन प्लान के बारे में.

75 रुपये का प्लान

1/5
75 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 75 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3 जीबी डाटा दिया जाता है. यानी ग्राहक रोज 100MB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान में 50 मुफ्त SMS भी मिलते हैं. अगर गणना करें तो यह प्लान 2.67 रुपये रोजाना कीमत का बैठता है. 

39 रुपये का प्लान

2/5
39 रुपये का प्लान

Jio के 39 रुपये वाले जियोफोन रिचार्ज की बात करें, तो इस प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100MB डाटा मिलता है. इसके साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है. अगर गणना करें तो यह प्लान 2.78 रुपये रोजाना कीमत का बैठता है. 

69 रुपये का प्लान

3/5
69 रुपये का प्लान

Jio के 69 रुपये वाले दूसरे प्लान की बात करें तो, इस प्लान की भी वैलिडिटी 14 दिनों की ही है, लेकिन इसमें आपको डेली 0.5GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की भी सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही, यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर गणना करें तो यह प्लान 4.92 रुपये रोजाना कीमत का बैठता है. 

98 रुपये का प्लान

4/5
98 रुपये का प्लान

Jio के 98 रुपये के प्लान में सिर्फ 14 दिनों वैलिडीटी ही मिलेगी. वहीं आपको बता दें कि 98 रुपये के इस जियो के प्लान में 1.5GB प्रति दिन डेटा मिलेगा. ऐसे में 14 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 21GB डेटा ऑफर किया जाएगा. जो Jio का सबसे सस्ता ऑल-इन-वन प्लान भी होगा. इसके साथ 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी होगी. डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहकों को इंटरनेट का एक्सेस मिलता रहेगा. हालांकि, स्पीड घटकर  64Kbps हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री एक्लसेस भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ SMS ऑफर नहीं कर रही है. यह प्लान रोजाना 7 रुपये के लिहाज से बैठता है. 

155 रुपये का प्लान

5/5
155 रुपये का प्लान

यदि आप अधिक डाटा चाहते हैं तो आप 155 रुपये वाला रिचार्ज करा सकते हैं. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे. यह प्लान रोजाना करीब 6 रुपये का बैठता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़