माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1998 में अपने हैदराबाद कैंपस की शुरुआत की थी. इसके बाद बेंगलुरु में ऐसा सेंटर खोला गया और अब नोएडा में भी माइक्रोसॉफ्ट बड़े पैमाने पर निवेश की योजना पर काम कर रही है.
दिग्गज तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में अपना नया रिसर्च सेंटर खोल दिया है. इसकी बिल्डिंग की प्रेरणा ताज महल से ली गई है. खास बात ये है कि इस सेंटर में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च पर ध्यान देगी और भारत में ये इस तरह का ये तीसरा सेंटर है. देखें तस्वीरें...
माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में इंडिया डेवलपमेंट सेंटर एनसीआर की शुरुआत की है. ये देश में माइक्रोसॉफ्ट की तीसरी रिसर्च फैसिलिटी है. कंपनी की बेंगलुरु और हैदराबाद में पहले से दो यूनिट हैं. नोएडा यूनिट की सबसे खास बात है इसकी बिल्डिंग का डिजाइन. जहां ताज महल की तरह ही खूबसूरत काम किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस दफ्तर के अंदर ताज महल की बड़ी सी तस्वीर है. इसका रंग रोगन भी ताजमहल की तरह किया गया है और ये पूरी तरह से इको-फ्रेंडली तरीके से डिजाइन की गई है.
माइक्रोसॉफ्ट की नोएडा फैसिलिटी में आर एंड डी का काम होगा. नई तकनीक आधारित बिजनेस स्ट्रेटजी पर काम होगा. क्लाउड, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्राइज सॉल्यूशन और गेमिंग पर भी कंपनी जोर देगी.
माइक्रोसॉफ्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का वर्कप्लेस आईटी इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए बनाया गया है. ताज महल की प्रेरणा लेने के पीछे यह भी एक बड़ा मकसद है कि स्थानीय मटीरियल का इस्तेमाल हो सके और स्थानीय कलाकारों को समर्थन मिल सके.
माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1998 में अपने हैदराबाद कैंपस की शुरुआत की थी. इसके बाद बेंगलुरु में ऐसा सेंटर खोला गया और अब नोएडा में भी माइक्रोसॉफ्ट बड़े पैमाने पर निवेश की योजना पर काम कर रही है. खास बात ये है कि इस सेंटर में स्थानीय युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे.
ट्रेनों में आपकी प्राइवेसी का रेलवे रखेगा खास ख्याल, Smart Window का बनाया प्लान
ट्रेन्डिंग फोटोज़