Advertisement
trendingPhotos837423
photoDetails1hindi

Taj Mahal की तरह Microsoft का नया सेंटर, देखिए तस्वीरें

माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1998 में अपने हैदराबाद कैंपस की शुरुआत की थी. इसके बाद बेंगलुरु में ऐसा सेंटर खोला गया और अब नोएडा में भी माइक्रोसॉफ्ट बड़े पैमाने पर निवेश की योजना पर काम कर रही है. 

Microsoft Noida Center

1/6
Microsoft Noida Center

दिग्गज तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में अपना नया रिसर्च सेंटर खोल दिया है. इसकी बिल्डिंग की प्रेरणा ताज महल से ली गई है. खास बात ये है कि इस सेंटर में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च पर ध्यान देगी और भारत में ये इस तरह का ये तीसरा सेंटर है. देखें तस्वीरें...

IDC NCR

2/6
IDC NCR

माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में इंडिया डेवलपमेंट सेंटर एनसीआर की शुरुआत की है. ये देश में माइक्रोसॉफ्ट की तीसरी रिसर्च फैसिलिटी है. कंपनी की बेंगलुरु और हैदराबाद में पहले से दो यूनिट हैं. नोएडा यूनिट की सबसे खास बात है इसकी बिल्डिंग का डिजाइन. जहां ताज महल की तरह ही खूबसूरत काम किया गया है. 

Design like Tajmahal

3/6
Design like Tajmahal

माइक्रोसॉफ्ट के इस दफ्तर के अंदर ताज महल की बड़ी सी तस्वीर है. इसका रंग रोगन भी ताजमहल की तरह किया गया है और ये पूरी तरह से इको-फ्रेंडली तरीके से डिजाइन की गई है. 

R&D based work

4/6
R&D based work

माइक्रोसॉफ्ट की नोएडा फैसिलिटी में आर एंड डी का काम होगा. नई तकनीक आधारित बिजनेस स्ट्रेटजी पर काम होगा. क्लाउड, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्राइज सॉल्यूशन और गेमिंग पर भी कंपनी जोर देगी. 

 

focus on local talents

5/6
focus on local talents

माइक्रोसॉफ्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का वर्कप्लेस आईटी इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए बनाया गया है. ताज महल की प्रेरणा लेने के पीछे यह भी एक बड़ा मकसद है कि स्थानीय मटीरियल का इस्तेमाल हो सके और स्थानीय कलाकारों को समर्थन मिल सके.

Noida is third center in India

6/6
Noida is third center in India

माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1998 में अपने हैदराबाद कैंपस की शुरुआत की थी. इसके बाद बेंगलुरु में ऐसा सेंटर खोला गया और अब नोएडा में भी माइक्रोसॉफ्ट बड़े पैमाने पर निवेश की योजना पर काम कर रही है. खास बात ये है कि इस सेंटर में स्थानीय युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे. 

ट्रेनों में आपकी प्राइवेसी का रेलवे रखेगा खास ख्याल, Smart Window का बनाया प्‍लान

ट्रेन्डिंग फोटोज़