Advertisement
trendingPhotos855641
photoDetails1hindi

PUBG New State गेम का हो गया खुलासा, ये होगा Futuristic Mobile Game

PUBG Mobile ने आखिरकार अपने नए गेम का खुलासा कर ही दिया है. PUBG New State नाम से लॉन्च हो रहे इस नए गेम को PUBG 2 भी माना जा रहा है. आइए बिना समय गंवाए हम बताते हैं PUBG New State के Features...

PUBG New State का टीजर लॉन्च

1/5
PUBG New State का टीजर लॉन्च

PUBG Mobile ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल से बताया है कि नया गेम PUBG New State तैयार है. इसमें कई नए फीचर दिए जा रहे हैं. 

 

PUBG New State का प्री-ऑर्डर शुरू

2/5
PUBG New State का प्री-ऑर्डर शुरू

PUBG New State के लिए गेमर्स इस गेम के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए गेमर्स को newstate.pubg.com में जाना होगा.

 

Futuristic Mobile Game है PUBG New State

3/5
Futuristic Mobile Game है PUBG New State

जानकारी के मुताबिक PUBG New State एक Futuristic Mobile Game है. इसमें गेमर्स 2051 में लड़ाई करेंगे. इस बार नए मैप्स और हथियार भी दिए जा रहे हैं.

 

Android और iOS यूजर्स को मिलेगा नया गेम

4/5
Android और iOS यूजर्स को मिलेगा नया गेम

रिपोर्ट के मुताबिक नया गेम इस साल ही सभी Android और iOS यूजर्स को मिलेगा. इस साल PUBG New State का अल्फा टेस्ट लॉन्च हो जाएगा.

 

मल्टीप्लेयर नोच में होगा लॉन्च

5/5
मल्टीप्लेयर नोच में होगा लॉन्च

प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG New State एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर नॉच में लॉन्च होगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़