Advertisement
trendingPhotos1104040
photoDetails1hindi

भारत में इस हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं ये जबरदस्त Smartphones, जानिए इनके बेस्ट फीचर्स

नई दिल्ली. आज के दौर में स्मार्टफोन्स की जरूरत बेहद बढ़ गई है. मार्केट में ढेर सारी कंपनियां हैं जो सभी लोगों की जरूरत और इच्छाओं के हिसाब से स्मार्टफोन्स बना रही हैं. आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये स्मार्टफोन्स कौन से हैं और इनमें क्या कुछ खास है..

वीवो V23e 5G

1/5
वीवो V23e 5G

वीवो का यह 5G स्मार्टफोन आज यानी 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC चिपसेट कर काम करने वाले इस फोन में आपको 8GB RAM, 128GB का स्टोरेज, 4,050mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP के प्राइमेरी सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 44MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसकि कीमत 25 से 30 हजार के बीच होगी.

iQOO 9

2/5
iQOO 9

iQOO 9 इस कंपनी का देश में इस साल का पहला लॉन्च होगा जो फरवरी 23 को होगा. स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में आपको 4,700mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP के मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

iQOO 9 प्रो

3/5
iQOO 9 प्रो

ये स्मार्टफोन iQOO 9 सीरीज का टॉप मॉडल है. इसमें आपको 50MP का प्राइमेरी शूटर, 50MP का वाइड ऐंगल सेन्सर और 16MP का टेलीफोटो सेन्सर मिलेगा. स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. इसे भी 23 फरवरी को ही लॉन्च किया जाएगा.

ओप्पो फाइन्ड X5 सीरीज

4/5
ओप्पो फाइन्ड X5 सीरीज

ओप्पो की इस स्मार्टफोन सीरीज के दो मॉडल्स, एक स्टैन्डर्ड और एक प्रो मॉडल्स 24 फरवरी को लॉन्च किये जाएंगे. खबरों की मानें तो यह कहा जा रहा है कि जैसा कैमरा इस स्मार्टफोन में दिया जाएगा, वो और कहीं नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी खबर लॉन्च के साथ ही सामने आएगी.  

रियलमी नारजो 50

5/5
रियलमी नारजो 50

रियलमी का यह स्मार्टफोन भी 24 फरवरी को भारतीय मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा. उड़ती खबरों के हिसाब से ये स्मार्टफोन 4,800mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. लीक्स के हिसाब ये यह फोन 50MP के प्राइमेरी सेन्सर के साथ एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़