नई दिल्ली. हम वैसे तो अपने अधिकांश कामों के लिए स्मार्टफोन्स पर निर्भर करते हैं लेकिन कई ऐसे भी काम हैं जो लैपटॉप पर बेहतर होते हैं. ऑफिस के काम, मूवी देखना.. ये सब हम अपने फोन पर कर सकते हैं लेकिन लैपटॉप पर करने में आराम और सहूलियत ज्यादा होती है. हम आपके लिए छह ऐसे लैपटॉप्स की लिस्ट बनाकर लाए हैं जो 30 हजार रुपये से भी कम में आपको अच्छे डिस्प्ले से लेकर दमदार स्पीकर्स तक, सब कुछ देंगे. आइए नजर डालते हैं इस सूची पर...
फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये में मिलने वाला यह लैपटॉप इस लिस्ट का सबसे सस्ता लैपटॉप है. इंटेल के सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप में आपको 11.6-इंच का एचडी डिस्प्ले, 720 पिक्सेल का वेब कैमरा और 4GB RAM और 32GB की स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इसमें आपको ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव भी मिलेगी और फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आप एक साल की ऑनसाइट वॉरंटी भी पाएंगे.
आसुस का यह लैपटॉप सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की सुविधा के साथ मिलेगा. इसमें 720 पिक्सेल का एचडी वेब कैमरा और बैक-लिट कीबोर्ड भी रहेगा. इसकी कीमत है 22,499 रुपये.
एसर का यह लैपटॉप 11.6-इंच और 1366 x 768 पिक्सेल के डिस्प्ले, 4GB RAM और 32GB के स्टोरेज और इंटेल यूएचडी ग्रॉफिक्स 600 के साथ मिल रहा है. ईंटें सेलेरॉन प्रोसेसर द्वारा संचालित यह लैपटॉप कमाल की बैटरी एक बार ए=में लैपटॉप कॉ 10 घंटों तक कहलाती है और इसकी कीमत है 22,890 रुपये.
22,990 रुपये के दाम पर मिलने वाला एचपी का यह लैपटॉप मीडियाटेक MT8183 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ ग्राहक को इसमें 11.6-इंच का एचडी डिस्प्ले, एक यूएसबी टाइप-सी और एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, बिल्ट-इन डुअल स्पीकर्स, डुअल-ऐरे माइक्रोफोन्स और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा.
2020 में लॉन्च हुए इस लैपटॉप के बेस मॉडल में यूएचडी ग्रॉफिक्स 600, 4GB RAM और 256GB का एसएसडी स्टोरेज और विंडोज हेलो के सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही, यह इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है 15.6-इंच का एचडी डिस्प्ले है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. हालांकि फेस्टिव सेल में यह आपको और सस्ते में मिल जाएगा, फिलहाल इसकी कीमत 28,689 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़