नई दिल्ली. Top-5 Laptop Under 20,000 Rs In India: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस लेनी पड़ रही हैं. जिनके पास लैपटॉप नहीं है, वो मोबाइल की छोटी स्क्रीन से ही काम चला रहे हैं. इससे बच्चों की आंखों पर भी काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. लेकिन आपको बता दें कि कम बजट में भी अच्छे लैपटॉप आते हैं, जिनको आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी वेबसाइट वेबसाइट पर आप 20 हजार रुपये से भी कम में लैपटॉप खरीद सकते हैं. 20 हजार रुपये से कम में आपको आईबॉल, अवीटा, आरडीपी और लावा जैसी कंपनियों के अच्छे लैपटॉप मिल सकते हैं. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन, विंडोज 10 और 4 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है. (फोटो- laptopmag)
आईबॉल कंपनी का कॉमबुक पेंटियम क्वाड कोर लैपटॉप कम दाम में मिल रहा है. लैपटॉप में 4 जीबी रैम है. साथ ही 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी इसके साथ विंडोज 10 दे रही है. यह लैपटॉप केवल 1.30 किलो का है, जिसको आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें 14 इंच की Full HD LED बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. कीमत की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर आपको यह लैपटॉप सिर्फ 13,990 रुपये में मिल रहा है. (फोटो- Flipkart)
फ्लिपकार्ट पर अवीटा कॉसमॉस 2 इन 1 लैपटॉप मिल रहा है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है. इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस लैपटॉप में खास बात यह है कि इसका कीबोर्ड अलग हो जाता है. फिर आप इसे टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको आप 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं. (फोटो - Avita)
अमेजन पर आप आरडीपी थिनबुक 1010 को खरीद सकते हैं. इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. खास बात यह है कि इसमें 1 टीबी का स्टोरेज भी मिलता है. इसकी 14.1 इंच की HD स्क्रीन है. इस लैपटॉप में विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसमें वेबकैम, माइक और टाइप सी सपोर्ट दिया गया है. आप इसको 19,621 रुपये में खरीद सकते हैं. (फोटो - Amazon)
लावा का यह लैपटॉप आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा. यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसकी स्क्रीन 12.5 इंच की होगी. इसमें प्री इंस्टॉल विंडोज 10OS दिया गया है. लैपटॉप पर एक साल की वारेंटी और बैटरी पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है. इस लैपटॉप को आप सिर्फ 12,999 में खरीद सकते हैं. (फोटो - LAVA)
ट्रेन्डिंग फोटोज़