Advertisement
trendingPhotos2369938
photoDetails1hindi

आज ही जान ले गूगल के ये 5 ट्रिक्स, काम की रफ्तार हो जाएंगी दोगुनी

Google Tricks: आजकल हर कोई अपने काम को करने के लिए गूगल का इस्तेमाल कर रहा है. गूगल में कुछ ऐसे ट्रिक्स होते है जिससे हमारा काम आसान हो जाता है. लेकिन ये ट्रिक्स हर किसी को नहीं पता होता है.

माइनस साइन

1/5
माइनस साइन

अगर आप गूगल पर कुछ सर्च कर रहे है तो लेकिन आपको अगर रिजल्ट के साथ-साथ और भी सर्च रिजल्ट दिख रहे है. लेकिन केवल आपको अपने टॉपिक से ही रिलेटेड सर्च रिजल्ट चाहिए तो, आपको सर्च करने के लिए माइनस साइन का यूज करना चाहिए. जैसे की आप सर्च कर रहे है Best Movie 2024 तो आपको बेहतर रिजल्ट के लिए Best Movie-2024 सर्च करना चाहिए.

 

कोटेशन मार्क

2/5
कोटेशन मार्क

अगर आप गूगल सर्च करते टाइम चाहते है कि केवल वही रिजल्ट्स दिखाए. जो आपका कीवर्ड है तो उसे कोट कर दें. जैसे "Best Movie 2024"

 

Tilde साइन

3/5
Tilde साइन

अगर आप चाहते है कि मिलते जुलते रिजल्ट भी दिखाए तो आपको. ~ (Tilde) साइन का इस्तेमाल करना चाहिए.

   

डॉट का यूज

4/5
डॉट का यूज

गूगल सर्च में किसी दो टाइम पीरियड्स का रिज्लट चाहते है. तो इसके लिए आपको दो डॉट का यूज करना होगा जैसे Best Movie 2021..2024

 

फाइल सर्च

5/5
फाइल सर्च

अगर आप गूगल पर किसी चीज की फाइल की तलाश कर रहे है तो आपको फाइल टाइप के साथ एक्सटेंशन लिखना होगा जैसे Indian History filetype: PDF.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़