Top-5 Smartphones Under 30K: भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत हो चुकी है और मार्केट में हर सेगमेंट में 5जी फोन्स आ चुके हैं. लेकिन मार्केट या फिर ऑनलाइन सर्च करते वक्त बहुत सारे फोन देख लेते हैं और कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा फोन लिया जाए. 30 हजार से कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. जिसमें शानदार प्रोसेसर, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिले. अगर आप इस महीने यानी मार्च में कोई लेटेस्ट फोन की तलाश कर रहे हैं जो दमदार फीचर्स के साथ आए तो हम आपके लिए 5 ऑप्शन्स लेकर आए हैं. इस लिस्ट में नथिंग, गूगल पिक्सल, आईकू, वीवो सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं...
अगर आप 30 हजार रुपये से कम में शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 200MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा 4980mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है.
iQOO Neo 7 उन लोगों को टारगेट करता है जो फोन में हर वो चीज चाहते हैं जो ट्रेंड में हो. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है.
POCO X5 Pro भी काफी ट्रेंडी और फैंसी स्मार्टफोन है. फोन Qualcomm Snapdragon 778G Processor द्वारा संचालित होता है. इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.
Nothing Phone (1) सबसे स्टाइलिश फोन्स में से एक है. फोन Qualcomm’s Snapdragon 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं 4,500mAh की बैटरी मिलती है. 8GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है.
अगर आप 30 हजार रुपये के बिल्कुल करीब है तो Pixel 6a बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. फ्लिपकार्ट से इस फोन के 128 GB वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. गूगल का यह शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं 4410mAh की बैटरी मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़