नई दिल्ली. आज के समय में हम पूरी तरह से तकनीक से घिरे हुए हैं. मनोरंजन से लेकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तर के कामों तक, हमारे लगभग सभी काम तकनीक और इंटरनेट पर निर्भर करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पढ़कर आप चौंक जाएंगे.
जापान में मिलने वाले 90% स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ होते हैं क्योंकि वहां की युवा पीढ़ी नहाते समय, शावर में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है.
आपकी हर समस्या का समाधान गूगल है. हमारे हर सवाल के जवाब इस सर्च इंजन पर मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल पर दुनिया भर में एक सेकंड में 63 हजार और एक दिन में 5.6 बिलियन सर्चेज किये जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन पर एक टॉइलेट हैन्डल से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं. एक टॉइलेट सीट के मुकाबले आपके फोन पर 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.
आज के समय में विश्व भर में यूट्यूब एक अत्यंत लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. यहां जितने लोग वीडियोज देखते हैं करीब उतने ही लोग वीडियोज अपलोड भी करते हैं. यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटों की वीडियोज अपलोड होती हैं.
आज शायद ही कोई इंसान है जो फोन का इस्तेमाल नहीं करता. युवा पीढ़ी स एलेकर वृद्ध लोगों तक, सभी को फोन देखने की आदत है. क्या आपको पता है कि रिसर्च का कहना है कि एक व्यक्ति हर दिन 110 से ज्यादा बार अपना स्मार्टफोन अनलॉक करता है.
हैकिंग का मुद्दा इंटरनेट से जुड़ा एक काफी बड़ा मुद्दा है जिसका कोई पर्मानेंट सोल्यूशन नहीं मिला है. हर दिन विश्व भर में 30 हजार से भी ज्यादा वेबसाइट्स हैक होती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़