Advertisement
trendingPhotos1011724
photoDetails1hindi

इस देश के लोग सबसे ज्यादा बाथरूम में यूज करते हैं स्मार्टफोन, जानिए ऐसे कई दिलचस्प Facts

नई दिल्ली. आज के समय में हम पूरी तरह से तकनीक से घिरे हुए हैं. मनोरंजन से लेकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तर के कामों तक, हमारे लगभग सभी काम तकनीक और इंटरनेट पर निर्भर करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पढ़कर आप चौंक जाएंगे.

इस देश के लोग स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बाथरूम में करते हैं

1/6
इस देश के लोग स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बाथरूम में करते हैं

जापान में मिलने वाले 90% स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ होते हैं क्योंकि वहां की युवा पीढ़ी नहाते समय, शावर में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है. 

गूगल पर होते हैं इतने सारे सर्च

2/6
गूगल पर होते हैं इतने सारे सर्च

आपकी हर समस्या का समाधान गूगल है. हमारे हर सवाल के जवाब इस सर्च इंजन पर मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल पर दुनिया भर में एक सेकंड में 63 हजार और एक दिन में 5.6 बिलियन सर्चेज किये जाते हैं. 

मोबाइल पर होते हैं इतने सारे कीटाणु

3/6
मोबाइल पर होते हैं इतने सारे कीटाणु

क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन पर एक टॉइलेट हैन्डल से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं. एक टॉइलेट सीट के मुकाबले आपके फोन पर 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. 

 

 

यूट्यूब पर हर मिनट अपलोड होते हैं इतने वीडियोज

4/6
यूट्यूब पर हर मिनट अपलोड होते हैं इतने वीडियोज

आज के समय में विश्व भर में यूट्यूब एक अत्यंत लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. यहां जितने लोग वीडियोज देखते हैं करीब उतने ही लोग वीडियोज अपलोड भी करते हैं. यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटों की वीडियोज अपलोड होती हैं. 

एक दिन में औसतन 100 बार से ज्यादा अनलॉक करते हैं आप फोन

5/6
एक दिन में औसतन 100 बार से ज्यादा अनलॉक करते हैं आप फोन

आज शायद ही कोई इंसान है जो फोन का इस्तेमाल नहीं करता. युवा पीढ़ी स एलेकर वृद्ध लोगों तक, सभी को फोन देखने की आदत है. क्या आपको पता है कि रिसर्च का कहना है कि एक व्यक्ति हर दिन 110 से ज्यादा बार अपना स्मार्टफोन अनलॉक करता है. 

 

हर रोज इतनी वेबसाइट्स होती हैं हैक

6/6
हर रोज इतनी वेबसाइट्स होती हैं हैक

हैकिंग का मुद्दा इंटरनेट से जुड़ा एक काफी बड़ा मुद्दा है जिसका कोई पर्मानेंट सोल्यूशन नहीं मिला है. हर दिन विश्व भर में 30 हजार से भी ज्यादा वेबसाइट्स हैक होती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़