Tricks to Save Mobile Data: आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. वाईफाई सबके घरों में भले ही न हो, फोन्स में डेटा जरूर होता है. तमाम रिचार्ज प्लान्स के जरिए मिलने वाला मोबाइल डेटा सीमित होता है जो एक बार जब खत्म हो जाता है तो हमें एक्स्ट्रा पैसे देकर इंटरनेट लेना पड़ता है. आज हम आपको पांच ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अपनाने से आप अपने मोबाइल डेटा को जल्दी खत्म होने से रोक सकेंगे..
अपने मोबाइल डेटा को जल्दी खत्म होने से रोकने के लिए सबसे पहले चेक करें कि आपके फोन का कौनसा ऐप सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है और फिर usके यूसेज को उस हिसाब से कंट्रोल करें. ये चेक करने के लिए आप अपनेको फोन की सेटिंग्स में ‘डेटा यूसेज’ के ऑप्शन में जाना होगा.
आज के समय में सभी स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर की तरह ‘डेटा सेवर’ का भी ऑप्शन होता है जिसे आपको सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा. इस तरह, फोन भी आपके डेटा यूसेज को जरूरत के हिसाब से कंट्रोल करेगा.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह ऑप्शन दिया जतः आई जिससे आप अपने डेटा यूसेज की लिमिट को सेट कर सकते हैं. इस तरह, जब आप उस लिमिट तक पहुंच जाएंगे, आपके फोन खुद ही इंटरनेट बंद कर देगा.
मोबाइल डेटा को सेव करने के लिए वॉट्सएप की सेटिंग्स में भी एक बदलाव करें. ऐप की सेटिंग्स में जाकर आपको मीडिया फाइल्स के ‘ऑटो डाउनलोड’ करने के फीचर को ऑफ करना होगा जिससे कोई भी तस्वीर या वीडियो खुद डाउनलोड न हो. इससे आप काफी इंटरनेट बचा सकते हैं.
हमारे फोन में दिया गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर कई बार ऐप्स को खुद ही समय-समय पर अपडेट करता रहता है. आपको बता दें कि अगर आप इंटरनेट बचाना चाहते हैं तो ऐप्स के ‘ऑटो अपडेट’ ऑप्शन को तुरंत बंद कर दें ताकी हर ऐप के अपडेट में बहुत इंटरनेट न खर्च हो.
ट्रेन्डिंग फोटोज़