ब्लूटूथ स्पीकर्स का चलन बढ़ता जा रहा है. अगर आप पार्टनर को ब्लूटूथ हेडफोन गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर Ubon BT-5750 Light up Bluetooth Headset 1,499 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन बता दें इसकी लॉन्चिंग प्राइज 3,199 रुपये है. यानी इस पर आपको 53 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
Just Corseca Bluetooth Stereo Neckband की लॉन्चिंग प्राइज 3,499 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह प्रोडक्ट 1,745 रुपये में उपलब्ध है. यह दमदार साउंड और तगड़ी बैटरी के साथ आता है. सबसे खास बात है कि यह वॉटरप्रूफ है. गिफ्ट के लिए यह ऑप्शन भी काफी शानदार हो सकता है.
युवाओं में ईयरबड्स का अच्छा-खासा क्रेज है. अगर आप हजार रुपये के आस-पास में शानदार ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो यह ईयरबड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. TAGG Liberty Buds Pro की लॉन्चिंग प्राइज 2,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 1,199 रुपये में उपलब्ध है. यह फास्ट चार्जिंग और दमदार साउंड के साथ आते हैं.
ब्लूटूथ हेडफोन्स में भी कई ऑप्शन्स मौजूद हैं. आप 1500 रुपये से कम में Pebble Elite Pro Blue Bluetooth हेडफोन को खरीद सकते हैं. Pebble Elite Pro Blue Bluetooth की लॉन्चिंग प्राइज 2,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 1,449 रुपये में उपलब्ध है. इसकी खासियत है कि 1 से 2 घंटे की चार्जिंग में यह 8 घंटे तक नॉन स्टॉप चल सकता है.
Vingajoy Wireless Neckband CL-410 की लॉन्च प्राइज 2,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 1,249 रुपये में उपलब्ध है. नेकबैंड एक बार चार्ज पर 72 घंटे तक नॉन स्टॉप चल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़