Advertisement
trendingPhotos782631
photoDetails1hindi

केवल 101 रुपये का पेमेंट कीजिए, घर लाएं 49,990 रुपये का फोन

त्योहारी सीजन में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और पैसे की कमी राह का रोड़ा बन रही है, तो ये खबर आप ही के लिए है.

इन बैंकों के कस्टमर्स को होगा ज्यादा फायदा

1/5
इन बैंकों के कस्टमर्स को होगा ज्यादा फायदा

अगर आप Vivo के इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन की बाकी अमाउंट के पेमेंट के लिए ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक के Credit Card से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो इन स्मार्टफोन पर 10% तक इंस्टैंट कैशबैक भी पा सकते हैं.

101 रुपये का डाउन पेमेंट

2/5
101 रुपये का डाउन पेमेंट

Vivo के स्मार्टफोन को 101 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदने के लिए आप बजाज फिनसर्व से बाकी अमाउंट के लिए ईएमआई सुविधा ले सकते हैं. इसमें तय अमाउंट की ईएमआई बाद में देनी होगी. इसी तरह, अगर होम क्रेडिट से फाइनेंस कराते हैं तो जीरो डाउनपेमेंट पर भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

इन स्मार्टफोन पर है यह ऑफर

3/5
इन स्मार्टफोन पर है यह ऑफर

कंपनी के मुताबिक, Vivo के स्मार्टफोन Y50, V20SE, V20 और X50 सीरीज के स्मार्टफोन सहित दूसरे हैंडसेट 101 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदे जा सकते हैं. इन स्मार्टफोन पर 24 महीने की वारंटी भी ऑफर की जा रही है.

ऑफर में ये भी मिलेगा

4/5
ऑफर में ये भी मिलेगा

अगर इस ऑफर में खरीदारी करते हैं तो कंपनी की तरफ से वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं, आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी ले सकते हैं. सात ही वीवो अपग्रेड ऑफर के तहत 1500 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.

Vivo के स्टोर पर भी जा सकते हैं

5/5
Vivo के स्टोर पर भी जा सकते हैं

अगर आप इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी वीवो के ऑथोराइज्ड स्टोर पर भी जा सकते हैं. वहीं बजाज फिनसर्व वाले भी मौजूद होंगे. यहां शॉपिंग और फाइनेंस का पूरा प्रोसेस हो जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़