Latest Smartphones Launched in India: पिछले कुछ महीनों से भारत और अन्य देशों में कई सारे नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं. आज हम यहां पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं कि इन फोन्स में क्या खास है, इनकी कीमत कितनी है और इन्हें आप कब खरीद सकते हैं..
वीवो (Vivo) के इस स्मार्टफोन में आपको 64MP के मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 66W का टर्बो फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट और कई सारे दूसरे शानदार फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें कि इस फोन को 4 मई को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. इसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच की होगी.
रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये होगी. दमदार स्टोरेज और कमाल की बैटरी के साथ इसमें भी आपको कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस फोन को 4 मई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा.
मोटोरोला के 64GB के स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है और इसे आप 3 मई को दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं.
1 मई से सेल के लिए उपलब्ध होने वाले माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 7,499 रुपये है और इसमें आपको 6.52-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, अच्छी बैटरी लाइफ और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.
पोको का यह 5G स्मार्टफोन 10,999 रुपये की कीमत पर 5 मई को दोपहर 12 बजे से लिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा प्रोसेसर, धमाकेदार डिस्प्ले और कई सारे दूसरे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़