WhatsApp को लेकर भारतीय काफी सतर्क हो गए हैं. आलम ये है कि अब भारत में लोग WhatsApp का किसी भी मामले में भरोसा नहीं कर रहे हैं. एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में लोग पेमेंट के लिए WhatsApp Payment से भी कतरा रहे हैं. इससे भी रोचक बात ये है कि Onilne Payment के मामले में PayTm और Google Pay जैसे दिग्गज ग्लोबल कंपनियों के बीच भी एक भारतीय कंपनी नंबर वन है.
टेक साइट telecomtalk के मुताबिक UPI पेमेंट के मामले में WhatsApp Payment का प्रदर्शन जनवरी में बेहद खराब रहा है. जनवरी में WhatsApp Payment से मात्र 5.60 लाख बार लेन-देन (Transaction) हुआ. जबकि दिसंबर महीने में WhatsApp UPI से लेन-देन (Transaction) का आंकड़ा 8.10 लाख था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कभी नंबर वन रहे पेमेंट ऐप PayTm अब भारतीयों की नंबर वन पसंद नहीं रही है. PayTm पेमेंट के मामले में तीसरे पायदान पर है.
अपनी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद टेक दिग्गज कंपनी Google भारत में नंबर वन का स्थान नहीं ले पाई है. जनवरी में Google Pay के कुल ट्रांजेक्शन्स देसी कंपनी का मुकाबला नहीं कर पाए हैं. Google Pay कुल 853.53 मिलियन लेन-देन (Transaction) के साथ दूसरे पायदान पर है.
रिपोर्ट के अनुसार UPI के मामले में PhonePe देश की पहली पसंद है. देसी कंपनी ने तमाम बड़ी इंटरनेट कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. जनवरी महीने में कुल 968.70 मिलियन लेन-देन (Transaction) के साथ नंबर 1 पर है.
जनवरी महीने में लोगों ने लेन-देन के लिए UPI Payment Mode का खूब इस्तेमाल किया है. जनवरी में 4,31,181.89 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़