Advertisement
trendingPhotos1617798
photoDetails1hindi

कहां यूज करें चाहिए AC का पानी? कर सकते हैं इतने सारे काम, जानकर आप भी कहेंगे- वाह! क्या आइडिया है सरजी

Where to use air conditioner water: गर्मी का सीजन आ चुका है और इस सीजन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल एयर कंडीशनर का होता है. एसी का इस्तेमाल करते वक्त उससे काफी ज्यादा पानी निकलता है. जिसको हम नाली में बहा देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस पानी का इस्तेमाल घर के कामों के लिए कर सकते हैं.

 

AC से बर्बाद होता है खूब सारा पानी

1/5
AC से बर्बाद होता है खूब सारा पानी

अब तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोग सबसे ज्यादा एसी का ही इस्तेमाल करते हैं. बता दें, अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आप काफी पानी की बर्बादी कर रहे हैं. उसमें से निकलने वाला पानी कई कामों में यूज किया जा सकता है. अगर इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का ढेर सारा पानी बचा सकते हैं. रोज के काम में इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

AC से निकलने वाले पानी से करें इतने काम

2/5
AC से निकलने वाले पानी से करें इतने काम

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस पानी का इस्तेमाल घर के कामों के लिए कर सकते हैं और घर का पानी बचा सकते हैं. पौधों में पानी देने के अलावा कपड़े धोने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए अब आपको इन ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.

कपड़े धोने में

3/5
कपड़े धोने में

अगर आपके घर में दिन भर एसी चलता है तो अच्छा खासा पानी बह जाता है. उसको स्टोर करके आप कपड़े धोने में कर सकते हैं. इससे आप काफी पानी बचा सकते हैं.

पौधों पर दें पानी

4/5
पौधों पर दें पानी

एसी का पानी इकठ्ठा करके आप गमलों में पानी डालकर पौधों को हरा भरा करने के लिए कर सकते हैं. यह पानी बिल्कुल शुद्ध होता है और पौधों को खराब नहीं करता है.

कार साफ करने के लिए

5/5
कार साफ करने के लिए

इसके अलावा आप एसी के पानी से अपनी कार को भी धो सकते हैं. कार धोने में ज्यादा पानी बर्बाद होता है. ऐसे में इससे पानी को बचाया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़