चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने ‘Mi 10 सीरीज’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i लॉन्च किया है. 108MP कैमरे के साथ लॉन्च इस फोन में कई सारे ऐसे दमदार फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाते हैं. यह स्मार्टफोन 20,999 रुपये की शुरूआती कीमत है जो आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
फोन एंड्रायड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ Xiaomi के MIUI 12.5 सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन में Adreno 619 GPU का सपोर्ट दिया जा सकता है.
फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और HDR+ का सपोर्ट, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, Gorilla Glass 5 फ्रंट और बैक दोनों के लिए होगा.
Xiaomi Mi 10i 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है. फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का HM2 sensor दिया गया है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10,000 रुपये के वैल्यू का जियो बेनिफिट मिलेगा. ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
फोन की इंटरनल स्टोरेज और रैम के बारे में बात करें तो फिर इसमें 64GB की स्टोरेज और 6GB रैम दी गई है. दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये होगी. 89GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले तीसरे वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़