भारत में Xiaomi Redmi Note 10T 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. डिवाइस को चार रंगों में पेश किया जा रहा है, जिसमें क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और मिंट ग्रीन रंग शामिल हैं.
अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीददते हैं, तो आपको हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यहां तक कि रिटेल स्टोर्स के माध्यम से नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज विकल्पों का लाभ उठाया जा सकता है. फोन 26 जुलाई से Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Xiaomi Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन 6.5-इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI दिया गया है.
Xiaomi Redmi Note 10T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो अपर्चर वाला 2MP का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. आगे की तरफ, आपको f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से, Redmi Note 10T 5G वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप- C और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है. इसके साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़