Advertisement
trendingPhotos858883
photoDetails1hindi

भूल कर भी Twitter पर न करें ये Mistake, हमेशा के लिए Account हो जाएगा Block

अगर आप Twitter पर एक्टिव रहते हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाइए. आपकी एक मामूली सी गलती आपका अकाउंट ब्लॉक करा सकती है. Twitter ने साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

संभल कर करें कोरोना वैक्सीन पर कमेंट

1/5
संभल कर करें कोरोना वैक्सीन पर कमेंट

हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के मुताबिक Twitter ने यूजर्स से कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर बिना सोचे समझें कमेंट या पोस्ट न करें. आपकी लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

अफवाह फैलाने वालों का होगा अकाउंट बंद

2/5
अफवाह फैलाने वालों का होगा अकाउंट बंद

Twitter ने जानकारी दी है कि अगर किसी भी ऐप यूजर ने प्लेटफॉर्म में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. ये यूजर दोबारा Twitter यूज नहीं कर पाएंगे.

Twitter का फैसला

3/5
Twitter का फैसला

माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Twitter ने साफ कर दिया है कि अगर वैक्सीन को लेकर कोई पहली बार गलती करता है तो उसे चेतावनी दी जाएगी. दूसरी बार गलती करने वालों के अकाउंट 12 घंटे के लिए लॉक कर दिए जाएंगे. बार-बार अफवाह फैलाने पर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

अब तक 8400 अकाउंट हो चुके है बंद

4/5
अब तक 8400 अकाउंट हो चुके है बंद

जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वाले लगभग 8400 लोगों के Twitter अकाउंट बंद किए जा चुके हैं. 

 

सभी भाषाओं पर होगा नया नियम लागू

5/5
सभी भाषाओं पर होगा नया नियम लागू

Twitter ने बताया है कि नया नियम सभी भाषाओं पर लागू होगा. इसकी शुरुआत अंग्रेजी भाषा में अफवाह फैलाने वालों से होगी. बाद में सभी भाषाओं को इस नियम से जोड़ दिया जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़