Turn Any Image into a Video: एक तस्वीर से बनाया जा सकता है Video, यहां जानिए सिंपल प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11807990

Turn Any Image into a Video: एक तस्वीर से बनाया जा सकता है Video, यहां जानिए सिंपल प्रोसेस

Image to Video: कैमरे से हम तस्वीर से लेकर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. लेकिन AI ने सबकुछ बदल डाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तस्वीर से एआई की मदद से वीडियो तैयार किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

 

Turn Any Image into a Video: एक तस्वीर से बनाया जा सकता है Video, यहां जानिए सिंपल प्रोसेस

Turn Any Image into a Video: स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा हम जिस चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो वो है कैमरा. स्कैनिंग से लेकर मोमेंट कैप्चर करने के लिए हम कैमरे का इस्तेमाल करते हैं. कैमरे से हम तस्वीर से लेकर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. लेकिन AI ने सबकुछ बदल डाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तस्वीर से एआई की मदद से वीडियो तैयार किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

मान लीजिए आपने अपनी कोई फोटो क्लिक कराई है. एआई की मदद से आपका वीडियो तैयार हो जाएगा. जिसमें आप खुद को मूव करते पाए जाएंगे. अगर आपने समुद्र की फोटो क्लिक की है तो वीडियो में लहरे उछाल मारती दिखेंगी. एआई से यह सब मुमकिन है. आइए वेबसाइट से आप ऐसा कर सकेंगे और 6 स्टेप्स को फॉलो करके आप वीडियो तैयार कर सकते हैं.

Turn Any Image into a Video
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको वो इमेज सिलेक्ट करनी है, जिसका आप वीडियो तैयार करना चाहते हैं.
स्टेप 2: उसके बाद app.runwayml.com पर विजिट करना होगा. 
स्टेप 3: फिर ‘Gen 2: Image to Video’ पर सिलेक्ट करना होगा.
स्टेप 4: वहां से आपको इमेज अपलोड करनी होगी.
स्टेप 5: फिर जनरेट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आखिर में आपको 4 सेकंड का वीडियो दिखेगा, जिसमें आप अपनी तस्वीर में मूवमेंट देख सकते हैं.

Trending news