Redmi ने गर्दा उड़ा दिया! तीन 5G फोन्स किए लॉन्च, 200MP कैमरा से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow11516345

Redmi ने गर्दा उड़ा दिया! तीन 5G फोन्स किए लॉन्च, 200MP कैमरा से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note: भारत में Redmi Note सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है जो ना सिर्फ दमदार हैं बल्कि इनकी कीमत ही बजट से बाहर ना जाए इस बात का ख्याल रखा गया है. 

Redmi ने गर्दा उड़ा दिया! तीन 5G फोन्स किए लॉन्च, 200MP कैमरा से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 12 Series: Xiaomi ने भारत में नोट सीरीज के नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 12 सीरीज में एक साथ तीन स्मार्टफोन लॉन्च करके मार्केट में हड़कंप मचा दिया है और सबसे जरूरी बात तो ये है कि तीनों ही स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक हैं. Redmi Note 12 5G के साथ कंपनी ने Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus को भी उतारा है.

कितनी है कीमत 

भारत में लॉन्च की गई भी Redmi Note 12 सीरीज में शामिल Redmi Note 12 सीरीज की कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 की कीमत 15,499 रुपये, Redmi Note 12 Pro की कीमत 20,999 रुपये तो टॉप मॉडल Redmi Note 12 Pro+ मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है जो बेस मॉडल के लिए है. आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के अलावा अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Redmi Note 12 सीरीज में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है. इसके टॉप मॉडल में HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिल जाता है वहीं डिस्प्ले को प्रोटेक्टेड रखने के लिए ग्राहकों को Gorilla Glass 5 का सपोर्ट मिलता है. 

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Redmi Note 12 5G में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगाया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Redmi Note 12 Pro 5G के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल और एक 2-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. Redmi Note 12 Pro+ में के रियर में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है. 

प्रोसेसर की बात करें तो Redmi Note 12 5G में ग्राहकों को Snapdragon 4 Gen 1 तो वहीं चिपसेट दिया गया है. जबकि Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है. तीनों ही फोन MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करते हैं.

Redmi Note 12 5G में ग्राहकों को 5,000mAh की धांसू बैटरी ऑफर की गई है जो बैटरी 33W चार्जिंग के साथ आती है. Redmi Note 12 Pro में 67W चार्जिंग सपोर्ट और Redmi Note 12 Pro+ में 120W का चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया गया है जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news