नई दिल्ली: सैमसंग इंडिया ने वायरलेस उपकरणों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड को पेश करने की घोषणा की है. सैमसंग इंडिया ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन उपकरणों का विकास किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी बड्स एवं गैलेक्सी वॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों को इन पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड से चार्ज किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मोबाइल कारोबार के निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा कि सैमसंग का जोर इनोवेटिव उत्पादों पर रहता है और इसी कड़ी में उसने ये नये उपकरण पेश किए हैं. पावरबैंक 10,000 एमएएच क्षमता के साथ आता है, जिसमें दो डिवाइस को एक साथ (1 वायरलेस और 1 वायर्ड) चार्ज करने का विकल्प दिया गया है. यह वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों में अडैप्टिव फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करता है.


SAMSUNG ने 70 दिनों में 50 लाख A-सीरीज स्मार्टफोन बेचे, कुल कीमत 7000 करोड़ रुपये


वहीं वायरलेस चार्जर डुओ पैड पिछले संस्करणों की तुलना में अधिक तेजी से उपकरणों को चार्ज कर सकता है. कंपनी ने वायरलेस पावरबैंक की कीमत 3,699 रुपये और वायरलेस चार्जर डुओ की कीमत 5,999 रुपये तय की है.