Samsung एक जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. दुनिया भर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. खबरों के मुताबिक सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अफवाह है कि ये स्मार्ट ग्लास डिस्प्ले के बिना आ सकते हैं और अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकते हैं. उम्मीद है कि ये आने वाली Galaxy S25 सीरीज के साथ आ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये स्मार्ट ग्लास रे-बैन मेटा ग्लास के जैसे हो सकते हैं और ये विजुअल डिस्प्ले के बजाए ऑडियो और कनेक्टिविटी पर फोकस कर सकते हैं. कंपनी आने वाले हफ्तों में डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर का भी खुलासा कर सकती है. अगर अफवाहें सच होती हैं तो यह लॉन्च सैमसंग के 2023 के टीजर को फॉलो करेगा, जिसमें Google और Qualcomm के साथ मिलकर डेवलप किए गए नए एक्सटेंडेड रिएलिटी (XR) प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया था. 


Galaxy S25 सीरीज के साथ हो सकता है लॉन्च 
कोरियन न्यूज एजेंसी योनहाप की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्सेस का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स गैलेक्सी एस25 सीरीज स्मार्टफोन के साथ इन ऑग्मेंटेड रिएलिटी (AR) स्मार्ट ग्लास को पेश कर सकता है. सैमसंग इन ग्लास को Galaxy S25 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकता है. 


कंपनी ने पहले भी Galaxy Ring को Galaxy S24 लॉन्च इवेंट में दिखाया था, और फिर बाद में इसे लॉन्च किया था. इसी तरह सैमसंग नए ग्लास को भी अगले साल जनवरी में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में दिखा सकता है. ये ग्लास 2025 की तीसरी तिमाही में बाजार में आ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - SEBI ने लोगों के लिए जारी की चेतावनी, इन्वेस्टमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान


 


सैमसंग के नए स्मार्ट ग्लास में क्या कुछ हो सकता है खास 
रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि ये ग्लास दूसरे AR डिवाइस से अलग होंगे क्योंकि इनमें डिस्प्ले नहीं होगा. ये हल्के हो सकते हैं और ये रे-बैन मेटा ग्लास की तरह दिख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Google Docs में आ सकता है AI से चलने वाला नया फीचर, डॉक्यूमेंट बनाना होगा आसान, जानें कैसे


 


XR प्लेटफॉर्म 
इसके अलावा सैमसंग इस महीने एक नया XR प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर सकता है. ये प्लेटफॉर्म इन ग्लास के लिए सॉफ्टवेयर हो सकता है. ये प्लेटफॉर्म आने वाले XR प्रोडक्ट्स को पावर देगा. ये ग्लास AI के जरिए काम करेंगे और फेस और जेस्चर रिकग्निशन के साथ-साथ पेमेंट फीचर भी होगा. सैमसंग ने फरवरी 2023 में Galaxy Unpacked इवेंट में पहली बार XR ग्लास के बारे में बताया था. तब कंपनी ने गूगल और क्वालकम के साथ मिलकर इन ग्लास के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने की बात कही थी.