Things to do if Phone Stolen: अगर किसी व्यक्ति का स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो उसकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है. फोन चुराने वाला व्यक्ति यूजर यूजर के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है या उसे ब्लैकमेल भी कर सकता है. इसलिए फोन चोरी होने के बाद भी उसमें मौजूद डेटा को सेफ करना बहुत जरूरी होता है.
Trending Photos
Smartphone Tips: आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से लोग अपने जरूरी कामों को घर बैठे ही कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करना हो, ऑनलाइन बिल पेमेंट करना हो या हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने दोस्त या रिश्तेदार से वीडियो कॉल करनी हो सबकुछ स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं. स्मार्टफोन में लोगों का जरूरी डेटा होता है, जिसमें फोटो, वीडियो से लेकर डॉक्यूमेंट्स भी शामिल होते हैं.
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो उसकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है. फोन चुराने वाला व्यक्ति यूजर यूजर के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है या उसे ब्लैकमेल भी कर सकता है. इसलिए फोन चोरी होने के बाद भी उसमें मौजूद डेटा को सेफ करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कैसे. जब फोन चोरी हो जाए तो डेटा को सुरक्षित कैसे करें. आज हम ऐसे तरीके बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपना फोन चोरी होने पर कर सकते हैं. इससे आपके फोन में मौजूद डेटा सुरक्षित रहेगा.
1. पहला काम
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आप हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इस हेल्पलाइन नंबर को सरकार द्वारा जारी किया गया है. इस पर कॉल करके जानकारी देने से पुलिस और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आपके फोन को बंद करा देगी.
2. दूसरा काम
दूसरा तरीका है कि आप मोबाइल चोरी होने पर आप CEIR (Centre for Exhibition Industry Research) की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे आपके फोन पर सभी सर्विसिस को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
3. तीसरा काम
इसके बाद आप अपने स्थानीय पुलिस थाने में मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. इससे पुलिस आपके मोबाइल को ब्लॉक करके उसकी तलाश शुरू कर देगी.