Smartphone Blast: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जो दिन का ज्यादातर समय हमारे साथ रहता है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इसका यूज किया जाता है. कई लोगों को फोन को रखने का सही तरीका नहीं पता होता. फोन को गलत पॉकेट रखने से उसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा होता है.
Trending Photos
Smartphone Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज करता है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो दिन का ज्यादातर समय हमारे साथ रहता है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इसका यूज किया जाता है. लोग इसे हर जगह साथ लेकर जाते हैं. ज्यादातर लोग इसे अपने पैंट की जेब में रखते हैं. लेकिन, कई लोगों को फोन को रखने का सही तरीका नहीं पता होता. फोन को गलत पॉकेट रखने से उसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा होता है. यह काफी खतरनाक हो सकता है.
पैंट की किस जेब में फोन रखना खतरनाक हो सकता है?
कई लोग फोन को अपनी पिछली पॉकेट में रख लेते हैं. लोग ऐसा करना कूल समझते हैं और स्टाइल मारने के लिए ऐसा करना पसंद करते हैं. लेकिन, ऐसा करना सही नहीं होता है. इसके कई नुकसान होते हैं आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बैठने पर दबाव - जब आप बैठते हैं तो आपकी पैंट की पिछली जेब में रखे फोन पर काफी दबाव पड़ता है. इससे फोन की बैटरी पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है.
गर्मी - फोन लगातार उपयोग करने से गर्म हो जाता है. अगर आप इसे तंग जेब में रखते हैं तो गर्मी और बढ़ जाती है. इससे बैटरी फूलने या फटने का खतरा बढ़ जाता है.
डैमेज होने का खतरा - जब आप चलते हैं या बैठते हैं तो फोन अन्य वस्तुओं से टकरा सकता है. इससे फोन की स्क्रीन या बैक पैनल डैमेज हो सकता है.
चोरी का खतरा - पैंट की पिछली जेब में रखा फोन आसानी से चोरी भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें - हैवी डेटा यूजर्स की मौज, Jio के इस प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ मिलता है 15 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
कहां रखें फोन?
फ्रंट पॉकेट - फोन को फ्रंट पॉकेट में रखना सबसे सुरक्षित होता है. इससे फोन पर कम दबाव पड़ता है और यह सुरक्षित रहता है. साथ ही फोन को फ्रंट पॉकेट में रखते समय उसमें रूमाल या अन्य चीजें न रखें. इससे फोन से हीट निकलने में दिक्कत आ सकती है, जिससे फोन गर्म हो सकता है.
बैग - आप फोन को बैग में भी रख सकते हैं. इससे फोन सुरक्षित रहता है और चोरी होने का खतरा भी कम होता है.
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, अब आसानी से मिलेगा आपकी पसंद का चैनल, जानें कैसे