नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान, स्पीड कैमरे की जानकारी देता है ये ऐप
Advertisement
trendingNow1766146

नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान, स्पीड कैमरे की जानकारी देता है ये ऐप

इस ऐप की खास बात ये है कि जैसे ही आप किसी स्पीड कैमरे के करीब पहुंचते हैं आपको अलर्ट मिल जाता है. इस ऐप की मदद से आप शहरों में छिपे ऐसे तमाम स्पीड कैमरों से बच सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कई बार जाने अनजाने हम ट्रैफिक लाइट जंप (Traffic Light Jump) कर देते है. स्पीड कैमरे फ्लाईओवर या सड़क के बीच में भी लगे होते हैं. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो ओवर स्पीड का भी चालान (Challan) कटना तय होता है. ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन मिलने वाले चालान ओवर स्पीड और रेड लाइट जंप के ही होते हैं. ये चालान स्पीड कैमरे (Speed Camera) की मदद से काटे जाते हैं.

  1. अब ट्रैफिक सिग्नल और रास्तों में लगे कैमरों से डरने की जरूरत नहीं
  2. एक ऐप आपको देगा इनकी जानकारी
  3. मोटे ट्रैफिक चालानों से बचने का है आसान उपाय

आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शहर के चौराहों और सड़कों में लगे स्पीड कैमरों की जानकारी देता है. इस ऐप की खास बात ये है कि जैसे ही आप किसी स्पीड कैमरे के करीब पहुंचते हैं आपको अलर्ट मिल जाता है. इस ऐप की मदद से आप शहरों में छिपे ऐसे तमाम स्पीड कैमरों से बच सकते हैं. साथ ही ये ऐप आपको मोटे ट्रैफिक चालान से भी बचा सकता है.

कुछ समय पहले गूगल मैप (Google Map) ने स्पीड कैमरों की जानकारी भी दी जाती थी. लेकिन गूगल ने बिना कोई कारण बताए इस सुविधा को अपने गूगल मैप से हटा लिया था. लेकिन इस बीच Radarbot नाम का नया ऐप आ गया है. ये ऐप आपको रास्तों और चौराहों में लगे स्पीड कैमरों की जानकारी उपलब्ध कराता है. 

ये है Radarbot को इस्तेमाल करने का तरीका...
- ऐप स्टोर से Radarbot सर्च करें और डाउनलोड करें
- अब गूगल मैप खोलें और इसे मिनिमाइज करें
- राडारबोट को दोबारा खोलकर इसे जरूरी परमिशन दें
- ऐप के मेन स्क्रीन पर आपको करंट लोकेशन और दाईं ओर स्पीडोमीटर दिखेगा
- ऐप को खोले रखें और कार चलाते वक्त इसे अपने डैश बोर्ड में रख लें
- जैसे ही रास्ते में कहीं कोई स्पीड कैमरा आने वाला होगा, ऐप आपको अलर्ट कर देगा

ये भी पढ़ें: Twitter को भारी पड़ गई ये लापरवाही, अमेरिकी राज्य ने लगाया 1 लाख डॉलर का जुर्माना

दरअसल इस ऐप को चलने के लिए बैकग्राउंड में गूगल मैप का चलता रहना जरूरी है. गूगल मैप आपको नैविगेशन में मदद करेगा, जबकि फोरग्राउंड में राडारबोट काम करेगा. ये ऐप आपको ट्रैफिक सिग्नल्स में लगे स्पीड कैमरे, टनल कैमरे और नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे की जानकारी उपलब्ध कराता है. 

VIDEO

Trending news