आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया ब्लॉक? ऐसे करें उसे मैसेज
Advertisement
trendingNow1891513

आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया ब्लॉक? ऐसे करें उसे मैसेज

लंबे समय से Whatsapp लोगों का पसंदीदा चैटिंग ऐप है और कई बार कुछ लोग दूसरे को इन चैट्स से परेशान भी करते हैं. ऐसे में सामने वाला यूजर उसे ब्लॉक (block) कर देता है. अगर आपको आपके मित्र या फिर परिवार के किसी सदस्य ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया ब्लॉक? ऐसे करें उसे मैसेज

नई दिल्ली: लंबे समय से Whatsapp लोगों का पसंदीदा चैटिंग ऐप है और कई बार कुछ लोग दूसरे को इन चैट्स से परेशान भी करते हैं. ऐसे में सामने वाला यूजर उसे ब्लॉक (block) कर देता है. अगर आपको आपके मित्र या फिर परिवार के किसी सदस्य ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप उस यूजर को मैसेज कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है.

ऐसे करें मैसेज
-ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद लेनी होगी. तभी आप उस यूजर को मैसेज भेजकर अपनी बात रख सकेंगे. 
-इतना करने के बाद आपका मित्र या परिवार का सदस्य (कॉमन यूजर) एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा. इस ग्रुप में आप होंगे, आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य होगा और वह भी होगा जिसने आपको ब्लॉक किया है. बता दें कि आपका मित्र ही उस यूजर को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया था.
-इसके बाद आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा. अब इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है.
-अब आप इस ग्रुप में मैसेज भेजकर ब्लॉक करने वाले मित्र या परिवार के सदस्य से बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें, Whatsapp: खास है ये फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज

Whatsapp का नया फीचर
व्हाट्सएप के नए फीचर में 24 घंटे या सात दिन बाद मैसेज गायब करने की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि वो चाहें तो उनके मैसेज 7 दिन बाद गायब होंगे या 24 घंटे बाद. इसके अलावा अगर आप डिसअपीयरिंग फीचर बंद रखते हैं तो आपके मैसेज गायब नहीं होंगे. ये फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसके रोल आउट होने की उम्मीद है.

पिछले साल आया था फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने पिछले साल सभी यूजर्स के लिए Disappearing Messages फीचर पेश किया था. इस फीचर की खासियत है कि इसके एक्टिवेट होने जाने के बाद व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो एक सप्ताह के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं.

Trending news