Jio और BSNL को मात देगा Vi का ये बेस्ट प्लान, रोज 4GB डेटा के साथ ये बड़ी सुविधा
Advertisement
trendingNow1921735

Jio और BSNL को मात देगा Vi का ये बेस्ट प्लान, रोज 4GB डेटा के साथ ये बड़ी सुविधा

Jio और BSNL अपने यूजर्स को लुभाने के लिए की दमदार प्लान लेकर आए हैं. ऐसे में Vi (Vodafone India) कैसे पीछे रह सकता है. हाल ही में Vi अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया डेटा प्लान लेकर आया है.

Jio और BSNL को मात देगा Vi का ये बेस्ट प्लान, रोज 4GB डेटा के साथ ये बड़ी सुविधा

नई दिल्ली: Jio और BSNL अपने यूजर्स को लुभाने के लिए की दमदार प्लान लेकर आए हैं. ऐसे में Vi (Vodafone India) कैसे पीछे रह सकता है. हाल ही में Vi अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया डेटा प्लान लेकर आया है. जिनमें रोज 4जीबी डेटा के साथ Free Calling, SMS के अलावा पॉप्युलर OTT ऐप का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.

Vi के प्लान में जानें क्या है खास
Vi के पास हर दिन 4जीबी डेटा ऑफर करने वाले तीन प्लान मौजूद हैं. ये प्लान 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के हैं. इन तीनों प्लान में कंपनी FUP के साथ डेली 4जीबी डेटा देती है. प्लान की खास बात है कि ये वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट में क्या है खास
वीकेंड डेटा रोलओवर में यूजर वीकडेज में बचे डेटा को वीकेंड में यूज कर सकते हैं. वहीं, बिंज ऑल नाइट के तहत कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है और यह प्लान में मिलने वाले डेली डेटा में से डिडक्ट नहीं होता.

ये भी पढ़ें, 5G Smartphone 2021: कोई है पॉकेट फ्रेंडली तो किसी के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

तीनों प्लान में क्या है अंतर
देखा जाए तो तीनों प्लान में वैलिडिटी के अलावा और कोई अंतर नहीं है. 299 रुपये वाले प्लान में कंपनी 28 दिन, 449 रुपये वाले प्लान में 56 दिन और 699 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. सभी प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इसके अलावा हर दिन 100 फ्री SMS ऑफर करने वाले इन प्लान में Vi Movies & TV Classic का भी फ्री  ऐक्सेस दिया जा रहा है.

Trending news