इन दिनों मोबाइल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक हैंटसेट लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने भी अपना एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. X-60 Pro Plus एक रियर क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP + 48MP+ 32MP+ 8MP सैटअप शामिल है
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों मोबाइल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने भी अपना एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बताते चलें कि भारत में वीवो के 60 सीरीज के स्मार्टफोन्स हमेशा से ही काफी पॉपुलर रहे हैं.
Vivo X-60 की कीमत (Price of Vivo X-60 Smartphone)
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप X-60 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन का अनावरण किया. इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 37,990 रुपये रखी गई है. नया एक्स-60 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. यह 8 प्लस 128 जीबी और 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं X-60 Pro और X-60 Pro Plus सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही पेश किया गया है. इन फोन में 12GB+256GB स्टोरेज दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 49,990 रुपये और 69,990 रुपये निर्धारित की गई है.
X-60 Pro Plus एम्परर नीले रंग में एक प्रीमियम सॉफ्ट वीगन लेदर के आवरण के साथ आता है, जबकि X-60 Pro और X-60 वेरिएंट दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा - मिडनाइट ब्लैक और शीमर ब्लू. स्मार्टफोन 2 अप्रैल से पूरे भारत के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: Realme Narzo 30A की Launching में दिखा iPhone, हो गई फजीहत
Vivo India में Head of Marketing Strategy निपुण मारया ने एक बयान में कहा कि 60 सीरीज कंपनी की बहुत ही सफल रही. 50 सीरीज से उनके सीखने को एक नए स्तर पर लेकर गई है.
X-60 Pro Plus एक रियर क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP + 48MP+ 32MP+ 8MP सैटअप शामिल है. जबकि X-60 Pro मॉडल में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 48MP+ 13MP+ 13MP और साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
Vivo X-60 Pro Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है, जबकि बाकी X-60 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 के साथ संचालित होते हैं. Vivo X-60 सीरीज में 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हॉर्ट्ज रिस्पॉन्स रेट के साथ एज-टू-एज एएमओएलईडी डिस्प्ले की सुविधा दी गई है.
120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट सहज स्क्रॉलिंग और देखने की अनुमति देता है, जबकि 240 हॉर्ट्ज रिस्पॉन्स रेट अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव टच स्क्रीन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. X-60 Pro Plus में 4200 mAh की बैटरी दी गई है.