FREE में देखें Netflix, जानें बिना Subscription लिए एंटरटेनमेंट का तरीका
Advertisement
trendingNow1882737

FREE में देखें Netflix, जानें बिना Subscription लिए एंटरटेनमेंट का तरीका

Watch Netflix Without Subscription For Free: वैसे तो Netflix पर कई शानदार मूवीज और सीरीज मुफ्त हैं. लेकिन इनमें सबसे खास Elite, Love is Blind, The Boss Baby in Business और Stranger Things काफी पॉपुलर है. ये सभी Netflix में मुफ्त देखे जा सकते हैं.

FREE में देखें Netflix, जानें बिना Subscription लिए एंटरटेनमेंट का तरीका

नई दिल्ली: इन दिनों मोबाइल और स्मार्ट टीवी में OTT से मनोरंजन के लिए ज्यादातर लोग Netflix देखते हैं. Netflix दुनियाभर में सबसे ज्यादा क्वालिटी कंटेंट देने के लिए भी पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म में आपको हजारों मूवीज और ओरिजिनल सीरीज देखने को मिल सकते हैं. लेकिन सब्सक्रिप्शन काफी महंगा होने की वजह से ज्यादातर लोग Netflix नहीं देख पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक शानदार तरीका आ गया है. 

  1. मुफ्त में देखें नेटफ्लिक्स
  2. कई सीरीज हैं मुफ्त
  3. जानें फ्री में मूवीज और सीरीज देखने का तरीका

फ्री में देखें Netflix

बेहद कम लोगों को पता है कि Netflix मुफ्त में भी देखा जा सकता है. इसके लिए आपको इस OTT के साथ अपना ईमेल एड्रेस या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स डालने की भी जरूरत नहीं है.

ऐसे देखें Netflix
जानकारी के मुताबिक अब Netflix में कई मूवीज और सीरीज मुफ्त में भी देखे जा सकते हैं. Netflix के कुछ कंटेंट मुफ्त भी है. यानी जैसे ही आप किसी मूवी या सीरीज पर क्लिक करेंगे, वहां फ्री स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दिखेगा.

ये है प्रोसेस
सबसे पहले आपको netflix.com/watch-free जाना होगा. पेज खुलते ही आपको कई ऑप्शन दिखने लगेंगे. जिस मूवी या सीरीज के आगे Watch Now लिखा हो उसे क्लिक करें. बताते चलें कि Watch Now का मतलब ही है कि ये कंटेंट मुफ्त है.

ये भी पढ़ें: अब Unknown नंबर की कॉल खुद हो जाएगी Record, Google Phone App में आया नया फीचर

इन पॉपुलर मूवीज का लें मजा

वैसे तो Netflix पर कई शानदार मूवीज और सीरीज मुफ्त हैं. लेकिन इनमें सबसे खास Elite, Love is Blind, The Boss Baby in Business और Stranger Things काफी पॉपुलर है. ये सभी Netflix में मुफ्त देखे जा सकते हैं. आपको बताते चलें कि इन सभी पॉपुलर सीरीज के कुछ एपिसोड ही मुफ्त हैं. आगे के एपिसोड देखने के लिए आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

VIDEO

Trending news