WhatsApp पर कसा शिकंजा, अब होगी Privacy Policy को लेकर Probe
Advertisement
trendingNow1872524

WhatsApp पर कसा शिकंजा, अब होगी Privacy Policy को लेकर Probe

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पूरी दुनिया में विरोध हुआ. लाखों की संख्या में यूजर्स ने WhatsApp को अनइंस्टाल किया. ज्यादातर यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर भी माइग्रेट कर चुके हैं. 

WhatsApp पर कसा शिकंजा, अब होगी Privacy Policy को लेकर Probe

नई दिल्ली: भारत में मैसेजिंग ऐप WhatsApp की परेशानी बढ़ सकती है. WhatsApp द्वारा जबरन प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को एक्सेप्ट करने के खिलाफ कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आने वाले दिनों में WhatsApp की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

  1. WhatsApp की बढ़ी मुश्किलें
  2. प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ जांच के आदेश
  3. दो महीने में आएगी रिपोर्ट

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक CCI ने WhatsApp के प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ जांच (Prone into WhatsApp Privacy Policy) के आदेश दिए हैं. कमीशन ने WhatsApp को Breach of Anitrust Law का आरोपी माना है. 

दो महीनों के भीतर देनी होगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक CCI ने अपनी 21 पेजों के आदेश में कहा है कि जांच टीम दो महीनों (60 दिनों) के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. जानकारों का कहना है कि कमीशन WhatsApp के प्राइवेसी पॉलिसी मामले में काफी गंभीर है और इस केस पर तेजी से काम करना चाहती है. आमतौर पर किसी जांच में कई महीनें लग जाते हैं. लेकिन इसे सरकार की गंभीरता के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है.

बेमानी है यूजर्स का डेटा शेयर करना

कमीशन ने आपने जांच आदेश में लिखा है कि WhatsApp द्वारा Facebook के दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ यूजर्स का डेटा शेयर (Data Share) करना बेमानी है. प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्स से स्वेच्छा से अनुमति देने का प्रावधान नहीं है. कमीशन ने WhatsApp की नई पॉलिसी पारदर्शी नहीं पाया है.

जनवरी में WhatsApp ने की थी नाकाम कोशिश

बताते चलें कि WhatsApp ने जनवरी के पहले हफ्ते से ही भारत समेत पूरी दुनिया में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी थोपने का प्रोसेस शुरू किया था. इस नई पॉलिसी को न मानने का प्रावधान नहीं था. WhatsApp ने यूजर्स को साफ कहा था कि अगर आपने नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो मैसेजिंग ऐप को यूज नहीं कर पाएंगे. 

पूरी दुनिया में हुआ था विरोध

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पूरी दुनिया में विरोध हुआ. लाखों की संख्या में यूजर्स ने WhatsApp को अनइंस्टाल किया. ज्यादातर यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर भी माइग्रेट कर चुके हैं. 

VIDEO

Trending news