Good Night बोलने के बाद भी आपका पार्टनर रहता है Whatsapp पर ऑनलाइन? ऐसे पकड़ें धोखेबाजी
Advertisement
trendingNow1940268

Good Night बोलने के बाद भी आपका पार्टनर रहता है Whatsapp पर ऑनलाइन? ऐसे पकड़ें धोखेबाजी

रात 10 बजे ही गुडनाइट बोलने के बाद आपका पार्टनर रातभर ऑनलाइन रहता है? एक ट्रिक से आपको अपने फोन पर ही उसकी सारी जानकारियां मिलती रहेंगी. इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है. आइए आपको बताते हैं कैसे...

 Photo Credit- Komando

नई दिल्ली. मैसेजिंग एप वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल भारत में काफी किया जाता है. वॉट्सएप से जुड़े कई ऐसे हिडिन फीचर्स (WhatsApp Tips And Tricks) हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अक्सर देखा जाता है कि वॉट्सएप पर गुड नाइट बोलने के बाद पार्टनर ऑनलाइन रहता है. जब सुबह इसको लेकर सवाल किया जाए, तो यही सवाल लड़ाई की वजह बन जाती है. आप एक एप के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर कितने समय ऑनलाइन रहता है और कितनी देर तक रहता है. इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है. 

  1. एक ट्रिक से पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर ऑनलाइन है या नहीं.
  2. पार्टनर के फोन पर मोबाइल ट्रैकर इंस्टॉल करें और साइन अप करें.
  3. अपने फोन पर पार्टनर की पूरी जानकारी मिलती रहेगी
  4.  

मोबाइल ट्रैकर को करें डाउनलोड

इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना रहता है, आपको जिस किसी के भी फोन को ट्रैक करना है, उसको उसके फोन में मोबाइल ट्रैकर डॉट कॉम (mobile-tracker-free.com/) खोलना है. खोलने के बाद आपको अपनी इमेल आईडी और पासवर्ड डाल देना है. उसके बाद आपको एप डाउनलोड कर लेना है. याद रहे बिना एप डाउनलोड के यह काम नहीं करेगा.

बताना होगा किसका फोन करना चाहते हैं ट्रैक

एप डाउनलोड करने के बाद आपको एक-दो परमीशन अलाउ करने होंगे. उसके बाद आप उस एप को अन इंस्टॉल भी कर सकते हैं. लेकिन उसके पहले आपको रीजन बताना होगा. जैसे कि सामने वाला आपका बच्चा या कोई रिश्तेदार. उसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन्स को अलाउ कर देना होगा. उसके बाद यह एप उसके फोन से गायब हो जाएगा. 

पार्टनर कब-कब ऑनलाइन रहा, पता चल जाएगा

फिर अपने फोन पर आप इस एप को डाउनलोड कर लें और वही साइन अप करिए, जो आपने पार्टनर के फोन में किया था. उसके बाद आपको उनके फोन की सारी डिटेल्स सामने नजर आ जाएंगी. जैसे वो वॉट्सएप पर किसने बार ऑनलाइन रहे. उन्होंने कौन से-कौन से एप्स फोन में ओपन करे. 

Trending news