WhatsApp लॉन्च करने जा रहा धांसू फीचर, चैटिंग के साथ-साथ अब कर सकेंगे ऐसा, जान यूजर्स बोले- अब आएगा मजा
Advertisement
trendingNow1990047

WhatsApp लॉन्च करने जा रहा धांसू फीचर, चैटिंग के साथ-साथ अब कर सकेंगे ऐसा, जान यूजर्स बोले- अब आएगा मजा

वॉट्सएप काफी समय से अपने यूजर्स को अपने अपडेट्स के जरिए कई सारे नये फीचर्स का तोहफा दे रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सएप का अगला फीचर यूजर्स को ग्रुप चैट की डिस्प्ले पिक्चर में एक इमोजी या स्टिकर लगाने का ऑप्शन दे सकता है. आइए इसके बारे में सब जानते हैं.. 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: LaptrinhX

नई दिल्ली. वॉट्सएप के यूजर्स केवल इस देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वॉट्सएप विश्व का सबसे लोकप्रिय और प्रचलित मैसेजिंग एप है. लोगों की लोकप्रियता कम न हो, इसके लिए वॉट्सएपबहुत मेहनत कर रहा है. समय-समय पर, यूजर्स को अपडेट्स के जरिए कई सारे ऐसे नये फीचर्स दिए जा रहे हैं जिनसे लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप ने एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिससे यूजर इमोजी और स्टिकर्स को अपने वॉट्सएप ग्रुप चैट्स की डिस्प्ले पिक्चर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए सारी जानकारी लेते हैं.. 

  1. वॉट्सएप कर रहा है नये फीचर की टेस्टिंग 
  2. इमोजी/स्टिकर को बना सकेंगे ग्रुप डीपी 
  3. अभी फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए  

वॉट्सएप पर इमोजी और स्टिकर बनेंगे डिस्प्ले पिक्चर 

WABetaInfo की नई रिपोर्ट का यह कहना है कि अपने नये अपडेट में वॉट्सएप एक ऐसा ग्रुप आइकन एडिटर का फीचर लेकर आ रहा है जिससे आप एक स्टिकर या इमोजी को अपने ग्रुप चैट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर को बैकग्राउंड कलर को इमोजी या फिर स्टिकर के साथ इस्तेमाल करने के दो ऑप्शन दिए जाएंगे. यूजर जो भी ऑप्शन सिलेक्ट करेगा, वॉट्सएप अपने हिसाब से एक उपयुक्त ग्रुप इमेज चुनकर डीपी की तरह लगा देगा. 

इसे फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका 

ऐसा बताया जा रहा है कि जब आप किसी ग्रुप की डिस्प्ले पिक्चर को बदलने जाएंगे तो वॉट्सएप आपको मेनू में एक नया “इमोजी एण्ड स्टिकर” ऑप्शन देगा और यूजर दोनों में से जो भी एक चुनेगा, उसे बैकग्राउंड कलर के साथ डीपी की तरह सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा. एक प्रीव्यू के बाद यूजर ‘डन’ करके ग्रुप की डीपी बदल सकता है. 

किसे मिलेगा ये फीचर 

आपको बता दें कि जितनी जानकारी सामने आई उससे यह पता चला है कि यह फीचर फिलहाल केवल iOS के वॉट्सएप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और एंड्रॉयड के यूजर्स को यह फीचर कुछ हफ्तों बाद मिल सकता है. iOS पर इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इस फीचर के बीटा वर्जन के टेस्टिंग स्लॉट्स फुल भी हो चुके हैं. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में वॉट्सएप ने कई सारे नये अपडेट्स जारी किये हैं और ज्यादातर अपडेट्स का यूजर्स ने खुले मन से स्वागत किया है. इन अपडेटेड फीचर्स में वॉट्सएप पेमेंट्स, वीडियो कॉल्स में झूड़ जुड़ पाना और व्यू वन्स जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं.

Trending news