मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) ने आज एक स्टेटस अपडेट किया है जिसे सभी यूजर्स स्टेटस के कॉलम में देख सकते हैं. इस स्टेटस में वॉट्सएप ने अपने नए ‘व्यू वन्स’ फीचर की बात की है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..
Trending Photos
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग ऐप, वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर कई सारे नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता है जिन्हें यूजर्स काफी पसंद करते हैं. आम तौर पर इन फीचर्स के बारे में जानकारी यूजर्स को खबरों या फिर नए अपडेट से ही मिलती है लेकिन आज वॉट्सएप ने अपने सभी यूजर्स को खुद, वॉट्सएप पर ही एक नए फीचर की जानकारी भेजी है. आइए जानते हैं कि ये क्या है..
अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि आप सभी को वॉट्सएप की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया होगा. वॉट्सएप ने आज एक स्टेटस अपडेट किया है जिसमें उन्होंने अपने एक नए फीचर के बारे में जानकारी दी है और उससे जुड़ा एक वीडियो भी चलाया है. आइते जानते हैं कि आप वॉट्सएप के इस मैसेज को कैसे देख सकते है.
हम आपको बताते हैं कि आप वॉट्सएप के इस नोटिफिकेशन को कैसे चेक कर सकते हैं. सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सएप का ऐप खोलें और फिर सर्च पैनल के नीचे दिए गए तीन ऑप्शन्स में से बीच वाले, ‘स्टेटस’ ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको ‘माइ स्टेटस’ के ऑप्शन के बिल्कुल नीचे, ‘रीसेन्ट अपडेट्स’ के ऑप्शन में सबसे ऊपर वॉट्सएप के वेरिफाइड अकाउंट का स्टेटस अपडेट दिखाई देगा.
वॉट्सएप के इस स्टेटस अपडेट में वॉट्सएप के नए ‘व्यू वन्स’ फीचर की जानकारी दी गई है. काली स्क्रीन पर वॉट्सएप के इस फीचर को दर्शाती एक वीडियो भी दिखाई गई है और नीचे ‘लर्न मोर’ नाम का एक लिंक भी है जिसपर क्लिक करने से आप वॉट्सएप हेल्प सेंटर के वेबपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको इस फीचर की पूरी जानकारी दी जाएगी.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले अपने एक अपडेट में वॉट्सएप ने ‘व्यू वन्स’ फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया है. इस फीचर के जरिए आप किसी भी मीडिया फाइल को भेज सकते हैं और सामने वाला इंसान इसे केवल एक ही बार देख पाएगा. एक तरह से, यह एक प्राइवेसी फीचर है जिससे आपकी फोटो या वीडियो सामने वाले के पास सेव नहीं होती है और एक बार अगर उसने इस खोलकर देख लिया, तो उसे दोबारा नहीं देख सकता है.
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप किसी के भी चैट बॉक्स में जाकर जब किसी मीडिया फाइल को सिलेक्ट करेंगे, तो उसे भेजने से पहले, ‘ऐड अ कैप्शन’ के बार के दाएं कोने में आपको ‘1’ नंबर दिखाई देगा. अगर आप उसपर क्लिक करने के बाद फाइल को सेंड करते हैं तो ये फोटो या वीडियो ‘व्यू वन्स’ के ऑप्शन के साथ सेंड होगी.