हालांकि iPhone में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल सा है. लेकिन एंड्रॉयड फोन में ऐसे कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: WhatsApp इन दिनों लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन अभी भी WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इन दिनों ज्यादातर लोग प्राइवेसी के लिए WhatsApp कॉलिंग करने लगे हैं. लेकिन कई बार आप WhatsApp कॉल की कुछ बातें रिकॉर्ड भी करना चाहते हैं. आइए हम बताते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का आसान तरीका...
WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने का सबसे पहला तरीका ये हो सकता है. आप अपने फोन में WhatsApp कॉल को स्पीकर में डाल सकते हैं और दूसरे स्मार्टफोन से रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि इस तरीके से रिकॉर्डिंग में वॉइस क्वालिटी खराब रहने की संभावना ज्यादा है.
iPhone में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका
वैसे तो Apple के iPhones में पहले से ही एक स्क्रीन रिकॉर्डर होता है. लेकिन WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए ये ऑप्शन काम नहीं कर पाता. WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा. आपको इसके लिए मैकबुक (MacBook) की भी जरूरत होगी. सबसे पहले अपने आईफोन को एक लाइटनिंग केबल की मदद से मैकबुक से कनेक्ट करें. अब इसमें आपको न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग फाइल खोलना होगा. अब आप जिसकी बात रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे WhatsApp कॉल लगाएं. जैसे ही कॉल कनेक्ट हो जाए अपने आईमैक से रिकॉर्डिंग का बटन दबा दें. कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई के लिए आ गया Affordable Laptop, जानें HP Chromebook 11a के फीचर्स
Android फोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका
हालांकि iPhone में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल सा है. लेकिन एंड्रॉयड फोन में ऐसे कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपने एंड्रॉयड फोन से WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप खोलें और इसे मिनिमाइज करते WhatsApp से कॉल लगाएं. यदि इस दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है. यदि आपके फोन में error शो कर रहा है तो एक बार फिर आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें. इस बार आपको ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में Force Voip पर क्लिक करना है. इस पूरे प्रोसेस के बाद आप एक बार फिर व्हाट्सऐप कॉल लगाएं. यदि इस बार भी क्यूब कॉल रिकॉर्डर शो नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह है कि यह आपके फोन में काम नहीं करेगा.