Maanvi Gagroo Engaged: ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने बड़े ही खास अंदाज में अपनी हीरे की अंगूठी को फ्लॉन्ट किया है.
Trending Photos
Maanvi Gagroo Relationship: 'फॉर मोर शॉट्स', 'ट्रिपलिंग' जैसी वेब सीरीज में कमाल दिखा चुकीं मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी सगाई का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. मानवी (Maanvi Gagroo Photos) ने फोटो के जरिए अपनी सगाई के बारे में फैंस को बताया है, एक्ट्रेस के एक फोटो शेयर करते ही पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
मानवी गगरू ने ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo Engaged) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वह किसी कैफे के आउटडोर एरिया में बैठी नजर आ रही हैं. मानवी (Maanvi Gagroo Web Series) फोटो में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं, खुशी से लाल एक्ट्रेस अपने हाथ से चेहरा छिपाती हैं. जिस हाथ से मानवी चेहरा छिपाती हैं, उसी हाथ में मानवी ने एक क्यूट-सी डायमंड रिंग पहनी है. फोटो के साथ मानवी ने लिखा- 'इट्स एंगगेज्ड...'
मानवी गगरू (Maanvi Gagroo Latest Web Series) के सगाई की अनाउंसमेंट करते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लग गई है. मानवी (Maanvi Gagroo tv Shows and Movies) के ट्रिपलिंग वेब सीरीज के को-एक्टर सुमित व्यास (Sumit Vyas) लिखते हैं, 'ओए बधाई हो', एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) लिखते हैं, 'कौन है जो सपनो में आया...कौन है जो दिल में समाया?' मानवी की को-स्टार बानी जे ने लिखा, 'ओह हैलो, हमें तो काफी समय से पता था लेकिन इस इंस्टा पोस्ट का इंतजार हमें भी करना पड़ा.' एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने लिखा, 'चलो अब बात बाहर आ ही गई है. लव यू और जीजी को भी प्यार.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.