सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ बेहद ही हॉट रैंप वॉक (Ramp Walk) किया. सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. लेकिन सब सही चल रहा था फिर भी लोगों ने सारा अली खान को उनके फ्लैट टमी को देखकर ट्रोल कर दिया. देखकर लोग बोले- इतनी अंदर सांसें क्यों खींच रही हो दीदी अब तो छोड़ दो और जिम जाओ.