Advertisement
trendingPhotos1428910
photoDetails1hindi

Snowfall Destinations: नवंबर के महीने में इन जगहों पर लें बर्फबारी का मजा, सपने में दिखेंगे यहां के खूबसूरत पल

Snowfall Destinations: नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई हिस्‍सों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप सर्दी के समय में कहीं घूमने जाने वाले हैं तो इन जगहों पर घूमना आपके लिए यादगार रह सकता है. यहां आप बर्फाबरी के अलावा एडवेंचर का भी मजा ले सकेंगे. अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने वाले हैं तो ये हिल स्‍टेशन आपके लिए एकदम परफेक्‍ट होंगे, तो चलिए जानते हैं चोपता, गुलमर्ग, खिसरू, नारकंडा और रानीखेत के बारे में.

चोपटा (Chopta Uttarakhand)

1/5
चोपटा (Chopta Uttarakhand)

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाने वाला चोपटा, हरिद्वार से लगभग 185 किमी की दूरी पर स्थित है. अगर आप इन तीन-चार दिन की छुट्टियों एन्‍जॉय करना चाहते हैं तो ये एकदम परफेक्‍ट जगह है. यहां बर्फबारी की वजह से मोटी चादर जम जाती है. जिससे पर्यटक इन हसीन वादियों का खूब मजा लेते हैं.  

गुलमर्ग

2/5
गुलमर्ग

कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है. अगर आप इसके खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं तो आपको गुलमर्ग घूमने जाना चाहिए. इन हसीन वादियों में दूर-दूर तक सफेद बर्फ की चादर दिखती है तो पर्यटकों को खूब भाती है. ये जगह श्रीनगर से सिर्फ 55 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां बिछी बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को अपना दीवाना बना लेती है. 

खिर्सू

3/5
खिर्सू

उत्‍तराखण्‍ड में स्थित खिर्सू बहुत अच्छी जगह है. ये पौड़ी गढ़वाल से लगभग 15 किमी की दूरी पर है. खिर्सू एक छोटा सा गांव है, जो पहाड़, जंगल, नदियों, झरनों और बागों के बीच बसा हुआ है. ये हिल स्टेशन आपको शांति का अहसास कराएगा. यहां आपको खूब सारे सेब के बाग देखने को भी मिलेंगे. यहां आप सड़कों पर अपने पार्टनर के साथ लंबी सैर के लिए निकल सकते हैं, जहां से पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों को भी देखा जा सकता है. 

नरकंडा

4/5
नरकंडा

शिमला के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जहां की बर्फबारी का मजा लेने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं. इसके अलावा आप शिमला से सिर्फ 65 किलोमीटर की दूरी पर नरकंडा घूमने जा सकते हैं जो बर्फबारी के लिए जाना जाता है. अगर आप नवंबर में ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां भीड़ भाड़ भी न हो, तो आप नरकंडा घूमने जरूर जाएं. ये नेचुरल टूरिस्‍ट प्‍लेस देखने में बहुत खूबसूरत है. 

रानीखेत ( Ranikhet )

5/5
रानीखेत ( Ranikhet )

रानीखेत में भी खूब बर्फबारी होती है, यहां आप पैराग्लाइडिंग का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां कई दर्शनीय स्थलों की यात्रा का भी आप मजा ले सकते हैं. यहां के अद्भुत नजारे आपका मन मोह लेंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़