दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले एडवेंचर लवर्स के लिए ये बेस्ट स्नो फॉल डेस्टिनेशन है. यहां दिन के समय तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. दिल्ली-एनसीआर से मुंसियारी पहुंचने में तकरीबन 15 घंटे का समय लगता है.
सोनमर्ग का अर्थ है 'सोने का मैदान'. जनवरी के महीने में ये जगह पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है. जम्मू-कश्मीर का ये खूबसूरत हिल स्टेशन कश्मीर घाटी के विशाल हिमालयी ग्लेशियरों के पास स्थित है.
स्नो फॉल का नजारा देखने के लिए पहलगाम भी जा सकते हैं. कश्मीर की वादियों में छिपे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर दिसंबर में जमकर स्नो फॉल होता है.
नॉर्थ सिक्किम में सोंग्मो झील, नाथुला, युमथांग और कटाओ जैसी जगहों पर तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच जाता है. नॉर्थ सिक्किम को 'व्हाइट वंडरलैंड' भी कहा जाता है.
बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने आप मनाली भी जा सकते हैं. इसके अलावा, रोहतांग पास भी स्नो फॉल देखने के लिए शानदार जगह है जो मनाली से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है.
यहां स्नोफॉल का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को आकर्षित करता है. लद्दाख का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और रात के वक्त यह -30 डिग्री सेल्सियस तक भी रहता है
ट्रेन्डिंग फोटोज़