अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने (Travel) का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपकी जेब आपको इजाजत नहीं दे रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं भारत (India) की कुछ ऐसी जगहें, जो बेहद खूबसूरत हैं और आपके बजट में भी फिट (Budget Trip) बैठेंगी.
ऋषिकेश (Rishikesh) एक ऐसी जगह है, जहां आप हर तरह के रोमांच का आनंद उठा पाएंगे. यहां आप बंजी जंपिंग, जीप लाइनिंग, पैराग्लाइडिंग के रोमांचक नजारों को अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं. साथ ही यहां पर आपको अध्यात्म और सुकून का संगम भी अनुभव करने को मिलेगा. कम खर्च में ऋषिकेश घूमना एक बेहतर ऑप्शन है.
विश्व के आश्चर्य में शामिल भारत की शान ताजमहल (Taj Mahal) की खूबसूरती को सभी देखना चाहते हैं. ताज महल की सैर बेहद सस्ती भी है. आगरा में आप आसानी से कुछ हजार रुपये में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी एवं आगरा का किला आदि घूम सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, यहां आपको बार्गेनिंग करना आना चाहिए.
अगर आप कम खर्च में अच्छी जगह घूमना चाहते हैं तो राजस्थान (Rajasthan) के स्वर्णिम इतिहास और परंपराओं को जरूर देखें, जानें और समझें. बजट में रॉयल ट्रिप के लिए झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) जरूर जाएं. यह शहर जयपुर और जोधपुर के मुकाबले सस्ता है और यहां देखने के लिए बहुत कुछ है. सिटी पैलेस, सहेलियों की बावड़ी, पिचोला झील, सज्जनगढ़ पैलेस आदि देखकर आपको बेहद खुशी होगी.
स्ट्रेस भरे माहौल के बीच मंदिर दर्शन भी बेहद सुकून देता है. घूमने-फिरने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थित ओरछा (Orchha) बेहद खूबसूरत जगह है. यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है. आप ओरछा में ओरछा किला, चतुर्भुज मंदिर, राजाराम मंदिर, दऊआ की कोठी, जहांगीर महल आदि देख सकते हैं. सबसे खास है यहां की लोककथा, जो आपको कहीं और मिलनी मुश्किल है.
बजट के लिहाज से घूमने के लिए नागपुर (Nagpur) भी एक अच्छा विकल्प है. यहां आप दीक्षाभूमि, सीताबुल्दी किला, अंबाझरी झील आदि जगहें देख सकते हैं. नागपुर के पास वर्धा और रामटेक भी हैं. इन जगहों के साथ ही यहां की स्वादिष्ट संतरा बर्फी भी आपके बजट में फिट बैठेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़