कश्मीर की वादियां और नेचर पर्यटकों के लिए हमेशा ही आकर्षण केंद्र रहे हैं. बात जब बर्फबारी देखने की हो तो सभी की पहली पसंद कश्मीर होती है. कश्मीर को धरती का जन्नत यू ही नहीं कहते हैं.
इस वक्त कश्मीर एक बार फिर से चर्चा में है. गुलमर्ग में एक होटल मालिक ने बर्फ का फायदा उठा कर 'इग्लू कैफे' बना दिया है. ये इग्लू कैफे सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दरअसल ये भारत का पहला बर्फ़ीला रेस्टोरेंट है.
ये इग्लू कैफे बेहद खूबसूरत दिख रहा है. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये कैफै अंदर से 22 फीट चौड़ा और 13 फीट उंचा बना है. जबकि बाहर से 24 फीट चौड़ा और 15 फीट उंचा है.
होटल मालिक ने बताया कि ये इग्लू बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा. इस कैफै में 16 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. ये होटल खुलते ही यहां पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है. लोग इस अद्भुत बर्फीले रेस्टोरेंट को देखने के लिए पहले से बुकिंग करवा रहे हैं.
दरअसल होटल मालिक ने पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से इग्लू बनाने की शुरुआत की थी. लेकिन गुलमर्ग में हुई बर्फबारी ने उन्हें और जायदा करने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 20 मजदूर और 15 दिन के परिश्रम के बाद एक अच्छा कैफे बनकर तैयार हो गया.
होटल मालिक का दावा है कि यह इग्लू कैफे एशिया का सब से बड़ा आइस कैफे है और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में इसके आने की पूरी उम्मीद है. ये होटल देश का पहला बर्फ रेस्टोरेंट भी है.
जब से इस इग्लू को आम लोगों के लिए खोला गया है तभी से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस कैफे में चाय-नाश्ता और लंच डिनर करने के लिए आ रहे हैं. ये कैफे पूरे देश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. लोग तेजी से इसकी बुकिंग और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
बहरहाल, ये होटल कश्मीर की वादियों में चार चांद लगा रहा है. देश का पहला इग्लू सैलानियों को एक बार फिर कश्मीर की ओर खींच रहा है. धरती के जन्नत में ये इग्लू कैफै एक अद्भुत कोशिश है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़