झुंझुनू अपनी समृद्ध संस्कृति और खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है. झुंझुनू के आस-पास कई ऐसी जगहें हैं, जो नेचर लवर्स,और इतिहास में रूचि रखने वालों लोगों को आकर्षित करती हैं.
नवलगढ़ भी मंडावा की तरह अपनी हवेलियों के लिए जाना जाता है. यहां की हवेलियों पर राजस्थानी जीवन शैली और लोककथाओं को चित्रित किया गया है.
सूरजगढ़ अपने किले और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां का किला एक पहाड़ी पर बना हुआ है और यहां से आसपास के क्षेत्र का शानदार व्यू दिखाई देता है.
लोहार्गल एक पवित्र स्थल है जो अरावली पर्वत में स्थित है. यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अमावस्या तक एक विशाल मेला लगता है.
खेतड़ी एक ऐतिहासिक शहर है जो महलों और खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है. यह जगह टूरिस्टों में बेहद प्रसिद्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़