Advertisement
trendingPhotos1032902
photoDetails1hindi

New Year Travel Destinations: नए साल पर सोलो ट्रिप का है प्लान, तो ये 5 जगहें सोच से भी कहीं ज्यादा हैं बेहतर

नए साल पर सोलो ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कुछ खास जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इन जगहों पर अकेले घूमना आपके लिए बेहतरीन अनुभव होगा. 

हंपी, कर्नाटक

1/5
हंपी, कर्नाटक

कर्नाटक का हंपी भारत की शानदार जगहों में से एक है. इसके अलावा यह जगह अकेले घूमने के लिए भी बेहद मुफीद है. हंपी में आपको नक्‍काशी के अद्भुत नमूने देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आप साइकलिंग और रॉक क्‍लाइम्बिंग कर सकते हैं. यहां तुंगभद्रा नदी के किनारे आप नेचर को और भी करीब से महसूस कर सकते हैं.

जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश

2/5
जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल की इस घाटी में लोग अक्‍सर ही सोलो ट्रिप के लिए आते हैं. ये घाटी अपने आप में प्रकृति की तमाम सुदंरता को सहेजे हुए हैं. घाटी में हर साल 'जीरो फेस्टिवल ऑफ म्‍यूजिक' का आयोजन होता है. इसमें शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

पुडुचेरी

3/5
पुडुचेरी

सोलो ट्रिप के लिए पुडुचेरी भी जा सकते हैं. यहां आप स्‍कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं और अगर आप फूडी हैं तो आपको तमाम तरह के लजीज व्‍यंजन खाने का भी आपको मौका मिलेगा. प्रकृति के करीब रहना चा​हते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट होगी.

उत्तराखंड

4/5
उत्तराखंड

न्यू ईयर के मौके पर आप देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, चमौली, नैनीताल और मुक्तेश्वर जैसे हिल स्टेशंस पर भी घूमने जा सकते हैं. यहां हरे-भरे घने जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, नेशनल पार्क, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत झीलें आपका मन मोह लेंगी.

राजस्थान

5/5
राजस्थान

नए साल का स्‍वागत करने के लिए आप राजस्थान को भी चुन सकते हैं. यहां उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर जैसे कई शहर है, जहां आप घूमने जा सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़