कैलिफोर्निया के मिस्ट्री स्पॉट की खोज साल 1939 में हुई थी. साल 1940 में इसे पब्लिक के लिए खोला गया. यहां देखकर आपको लगेगा कि गुरुत्वाकर्षण का नियम यहां काम ही नहीं करता. लोगों को यहां चलते देखकर आपको हैरानी होगी और यहां ‘mystery shack’ को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये आपके ऊपर गिर रहा है.
कल्पना कीजिए एक ऐसा वाटरफॉल जिसका पानी नीचे न जाकर ऊपर जा रहा हो. Faroe Islands में ऐसा ही कुछ है. यहां पानी गुरुत्वाकर्षण के नियम से अलग ऊपर की तरफ जाता नजर आता है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप यहां एक बोतल पानी डैम के ऊपर से गिराते हैं, तो वो नीचे न जाकर उल्टा ऊपर की तरफ आने लगता है. इसकी वजह डैम के स्ट्रक्चर की वजह से बना शक्तिशाली अपड्राफ्ट है. हवा की वजह से पानी ऊपर आने लगता है.
लेबनान के इस शहर को सिटी ऑफ फॉल्स कहा जाता है. यह शहर 131 फीट ऊंचे पहाड़ पर अपना संतुलन कायम किए हुए है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस जगह पर चीड़ से ढके पहाड़ हैं. यहां की ऐतिहासिक हवेली, बाजार और चर्च भी पर्यटकों के बीच मशहूर हैं.
टाइगर्स नेस्ट मॉनेस्ट्री भूटान की पारो घाटी में स्थित है. एक बड़े चट्टान पर बनी मॉनेस्ट्री टंगी हुई सी नजर आती है. इसका निर्माण 1692 में हुआ था.
स्पेन के ये हैंगिंग हाउस पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. दूर-दूर से पर्यटक इन्हें देखने आते हैं. यहां की बालकनी भी लोगों को आकर्षित करती है. ये जगह वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़