Advertisement
trendingPhotos2312173
photoDetails1hindi

ये है धरती की सबसे सूखी जगह जहां सालो तक नहीं होती है बारिश

  धरती पर कई ऐसी जगह है जहां बारिश बहुत ही काम होती है और इसकी वजह से सूखा पड़ा रहता है मगर ये कुछ जगह है जो की ज्यादा सूखे जलवायु और बहुत कम बारिश के लिए मशहूर हैं, जो इन्हें धरती के सबसे सूखे स्थानों में शामिल करते हैं.  

अरिका

1/6
अरिका

 

 

 अटाकामा रेगिस्तान का ये शहर सबसे लंबे समय तक बिना बारिश के रहने का रिकॉर्ड रखता है,

 

मैकमर्डो ड्राई वैलीज

2/6
मैकमर्डो ड्राई वैलीज

 

यहां बारिश और नमी बिलकुल नहीं होती और बर्फ भी नहीं गिरती, जिससे ये धरती का सबसे सूखा जगह माना जाता है.

 

अटाकामा रेगिस्तान

3/6
अटाकामा रेगिस्तान

 

यह दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्तान है, जहां कुछ जगह पर कभी बारिश नहीं होती. यहां की मिट्टी इतनी सूखी है कि इसे मंगल ग्रह की मिट्टी के स्टडी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

 

लक्सर

4/6
लक्सर

 

 

 नील नदी के किनारे ये शहर बहुत सूखा है और साल में बारिश बहुत कम होती है. यहां पर गर्मी भी बहुत ज्यादा होती है.

 

असवान

5/6
असवान

 

 नील नदी के किनारे बसा ये शहर अपने सूखेपन और बारिश न होने के लिए जाना जाता है. यहां सालाना बारिश बहुत कम होती है.

 

इका

6/6
इका

 

 

 पेरू के रेगिस्तान क्षेत्र में मौजूद ये क्षेत्र काफी सूखा और गर्म माना जाता है. जहां सालाना बारिश बहुत ही कम होती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़