अटाकामा रेगिस्तान का ये शहर सबसे लंबे समय तक बिना बारिश के रहने का रिकॉर्ड रखता है,
यहां बारिश और नमी बिलकुल नहीं होती और बर्फ भी नहीं गिरती, जिससे ये धरती का सबसे सूखा जगह माना जाता है.
यह दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्तान है, जहां कुछ जगह पर कभी बारिश नहीं होती. यहां की मिट्टी इतनी सूखी है कि इसे मंगल ग्रह की मिट्टी के स्टडी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
नील नदी के किनारे ये शहर बहुत सूखा है और साल में बारिश बहुत कम होती है. यहां पर गर्मी भी बहुत ज्यादा होती है.
नील नदी के किनारे बसा ये शहर अपने सूखेपन और बारिश न होने के लिए जाना जाता है. यहां सालाना बारिश बहुत कम होती है.
पेरू के रेगिस्तान क्षेत्र में मौजूद ये क्षेत्र काफी सूखा और गर्म माना जाता है. जहां सालाना बारिश बहुत ही कम होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़