इस आइलैंड के लिए ऐसा माना जाता है कि अगले 15-20 सालों में ये इतिहास बन जाएगा. बेमिसाल खूबसूरत आइलैंड एशिया के सबसे बड़े फ्रेश वॉटर नदी आइलैंड्स में से एक है.
हिमाचल प्रदेश के खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. कमर्शियलाइजेशन ना होने के कारण हिमाचल का ये खूबसूरत हिल स्टेशन अभी भी टूरिस्ट्स की घूमने की लिस्ट में काफी नीचे आता है.
मेघालय का मावल्यान्नांग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ सफाई के लिए भी जाना जाता है. इसे एशिया के सबसे साफ गांव के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. शहर के शोर-गुल से दूर आपको यहां काफी अच्छा अनुभव मिलेगा.
प्रकृति प्रेमियों के लिए जीरो वैली घूमना एक सपने जैसा हो सकता है. आपको इसकी खूबसूरती देख यहां से वापस लौटने का मन ही नहीं करेगा. नेचर लवर्स को ये घाटी एक बार जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए.
महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित लोनार क्रेटर के बारे में आपने कई आर्टिकल्स पढ़े होंगे लेकिन ये जगह भी पर्यटकों की लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है. ये झील लगभग 50,000 साल पहले एक मिटिऑर इंपैक्ट से बनी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़