Advertisement
trendingPhotos2299773
photoDetails1hindi

गर्मियों में वीकेंड कर रहें प्लान तो आज ही घूमें गोवा के ये सीक्रेट बीचेस

 

गोवा के ये बीचेस न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि ये जगह सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं.

 

कैलंगुट बीच

1/7
कैलंगुट बीच

इसे क्वीन ऑफ गोवा भी कहा जाता है.  ये बीच अपनी लम्बी और चौड़ी रेत के लिए जाना जाता है. यहां का बाजार और कैफे टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करते है.

बागा बीच

2/7
बागा बीच

 

यह गोवा का सबसे पसंदीदा बीच है. यहां का नाईट लाइफ, वाटर स्पोर्ट्स, और रेस्ट्रॉन्ट्स बहुत फेमस है.

 

वागाटोर बीच

3/7
वागाटोर बीच

 

यह बीच अपनी शांत और सुंदर वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां के किले और चट्टानें बेहद खूबसूरत हैं.

 

पलोलम बीच

4/7
पलोलम बीच

 

यह गोवा के साउथ में है और अपनी प्राकृतिक की सुंदरता के लिए फेमस है. यहां की झोपड़ियां और शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं.

 

मीरामार बीच

5/7
मीरामार बीच

 

यह बीच गोवा की राजधानी पणजी के निकट है. यहां की सुनहरी रेत और नारियल के पेड़ इस जगह को खास बनाते हैं.

 

अगोंडा बीच

6/7
अगोंडा बीच

 

यह बीच उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो शांति और सुकून की तलाश में हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और साफ पानी टूरिस्ट को काफी पसंद आतें हैं.

 

अंजुना बीच

7/7
अंजुना बीच

यह समुद्र तट अपने फ़्ली मार्केट और हिप्पी संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां की चट्टानों और बीच की सुंदरता काफी यूनिक है

ट्रेन्डिंग फोटोज़