यहां आप जंगलों में घूमने के रोमांच का पूरा मजा ले सकते हैं. अरावली की घाटियों के बीच 100 हेक्टेयर में फैली इस जगह पर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे.
नेचर और वाइल्डलाइफ को करीब से जानना चाहते हैं तो यहां घूमने आ सकते हैं. सड़क मार्ग से यहां आसानी से आया जा सकता है. एडवेंचर के शौकीन हैं तो वीकेंड ट्रिप पर यहां जरूर जाएं.
अगर आप कभी-कभी वीकेंड ट्रिप पर जंगल में घूमना पसंद करते हैं तो यहां आ सकते हैं. ये ग्रेटर नोएडा से कुछ किलोमीटर दूर है.
प्रकृति के करीब कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं. यहां पक्षियों की 90 प्रजातियां हैं. बर्ड वॉचिंग के लिए नेशनल पार्क बेस्ट जगह है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sultanpur National Park अगले महीने से खुलने वाला है. ये पिछले साल 18 मार्च, 2020 से बंद था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़