Advertisement
trendingPhotos1015890
photoDetails1hindi

Must Visit NCR Forests: वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें, एडवेंचर के शौकीन हैं तो एक बार जरूर जाएं

ग्रेटर नोएडा से गुड़गांव तक ऐसे कई जंगल हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं. एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इन जगहों पर जाना आपको कमाल का अनुभव देगा. एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में ऐसे कई जंगल हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते, लेकिन एक बार अगर आप यहां आ गए तो बार-बार आना चाहेंगे.

Mangar forest, फरीदाबाद-गुड़गांव

1/4
Mangar forest, फरीदाबाद-गुड़गांव

यहां आप जंगलों में घूमने के रोमांच का पूरा मजा ले सकते हैं. अरावली की घाटियों के बीच 100 हेक्टेयर में फैली इस जगह पर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे.

 

Bhondsi, गुड़गांव

2/4
Bhondsi, गुड़गांव

नेचर और वाइल्डलाइफ को करीब से जानना चाहते हैं तो यहां घूमने आ सकते हैं. सड़क मार्ग से यहां आसानी से आया जा सकता है. एडवेंचर के शौकीन हैं तो वीकेंड ट्रिप पर यहां जरूर जाएं.

 

Dhanauri wetlands, ग्रेटर नोएडा

3/4
Dhanauri wetlands, ग्रेटर नोएडा

अगर आप कभी-कभी वीकेंड ट्रिप पर जंगल में घूमना पसंद करते हैं तो यहां आ सकते हैं. ये ग्रेटर नोएडा से कुछ किलोमीटर दूर है. 

 

Sultanpur National Park, गुड़गांव-झज्जर

4/4
Sultanpur National Park, गुड़गांव-झज्जर

प्रकृति के करीब कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं.  यहां पक्षियों की 90 प्रजातियां हैं. बर्ड वॉचिंग के लिए नेशनल पार्क बेस्ट जगह है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sultanpur National Park अगले महीने से खुलने वाला है. ये पिछले साल 18 मार्च, 2020 से बंद था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़