ट्रैकिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. मैकलोडगंज में आपको तिब्बती कल्चर एक्सप्लोर करने को मिलेगा. ये हिल स्टेशन काफी बजट फ्रेंडली है.
अरुणाचल प्रदेश अपने मठों के लिए फेमस है. कम बजट में घूमने के लिए अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी एक अच्छी जगह है. बता दें कि यहां की खूबसूरती आपके दिल में एक अलग जगह बना लेगी और आप यहां लाइफ टाइम मेमोरीज बना सकते हैं. 5,000 रुपए से कम में आप यहां अपनी ट्रिप का मजा ले सकते हैं.
गर्मियों में सभी लोगों का घूमने का स्पॉट ज्यादातर पहाड़ों में होता है. आपको बता दें कि पचमढ़ी हिल स्टेशन की ट्रिप पांच हजार रुपए के अंदर की जा सकती है. यहां घूमने के लिए झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल समेत कई जगह हैं. आपको यहां सिर्फ 1,200 रुपए में जिप्सी रेंट पर मिल जाएगी.
उत्तराखंड टूरिज्म के लिए पहले से ही सबके दिलों पर राज करता है. लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आपको आसानी से 700-800 रुपये में अच्छे होटल में रूम मिल जाएगा.
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां आपको शहर के शोर-गुल से दूर कुछ सुकून के पल जीने का मौका देगी. हिमाचल का कसोल एडवेंचरस लोगों के लिए परफेक्ट जगह है. कम बजट में आप यहां हर चीज का लुत्फ उठा सकते हैं. 500 रुपए में आपको होटल में कमरा भी मिल जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़